Brutal Murder in Dumrahar Village Police Register FIR and Arrest Two Suspects जमीनी विवाद को न सुलझाना अधेड़ के हत्या का बना कारण, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsBrutal Murder in Dumrahar Village Police Register FIR and Arrest Two Suspects

जमीनी विवाद को न सुलझाना अधेड़ के हत्या का बना कारण

गुठनी के डुमरहर गांव में देर रात एक अधेड़ व्यक्ति की नुकीले हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे ने कहा कि आरोपियों ने उसके पिता को पहले से धमकी दी थी। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानFri, 16 May 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
 जमीनी विवाद को न सुलझाना अधेड़ के हत्या का बना कारण

गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में बुधवार की देर रात अधेड़ की हुई वजनदार और नुकीला हथियार से हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। घटना का मुख्य कारण करीब डेढ़ वर्ष पूर्व आपसी जमीनी का मामला सामने आया है। मृतक के पुत्र अमरजीत राम ने अपने आवेदन में कहा कि उसके पिता को पूर्व से आरोपियों द्वारा धमकी और जान से मारने का प्रयास किया जा रहा था। उसने कहा कि घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब उनके पिता काम से थके - हारे घर आए। उन्हें सोए अवस्था में बेरहमी से हत्या कर दी गई।

प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त हथियार के बरामद करने के लिए जांच पड़ताल चल रही है। घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने लिया खून का सैंपल दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में बुधवार की दोपहर पहुंची फोरेंसिक टीम के ने घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से खून का नमूना, घटना स्थल की जांच, परिजनो से पूछताछ, घटना की वजह, खून से सने डंडे, कपड़े, मिट्टी का सैंपल, चप्पल की जांच किया था। वही एफएसएल की टीम ने घटना स्थल पर मौजूद एसडीपीओ चंदन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई अनोज कुमार, एसआई अमितोष कुमार, एसआई अजय कुमार, एएसआई क्षत्रपति शिवाजी सिंह से भी जानकारी लिया। घटना के बाद पुलिस गांव में कर रही है कैंप थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में अधेड की हत्या के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर बुधवार की देर शाम से ही कैंप शुरू कर दिया। जहां दरौली थाने के पुलिस अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। वही संवाद प्रेषण तक गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस परिजनों के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज पर मामले की जांच कर रही है। क्या कहते है थानाध्यक्ष प्रभारी थानाअध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी में दो लोग आरोपित किए गए हैं। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।