Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Gautam Adani prepared food in the Bhandara of Mahakumbh served it also took bath in Ganga and did Aarti with his wife

गौतम अदाणी ने महाकुंभ के बनाया प्रसाद, लोगों को परोसा भी, पत्नी संग स्नान और गंगा आरती की

देश के मशहूर उद्योगपति और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। यहां इस्कॉन के भंडारे में गए खुद प्रसाद बनाया। इसके बाद लोगों को भंडारे का प्रसाद बांटा। भंडारे में ही अदाणी ने भोजन भी किया।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
गौतम अदाणी ने महाकुंभ के बनाया प्रसाद, लोगों को परोसा भी, पत्नी संग स्नान और गंगा आरती की

देश के मशहूर उद्योगपति और अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी मंगलवार को परिवार के साथ महाकुंभ पहुंचे। यहां इस्कॉन के भंडारे में गए खुद प्रसाद बनाया। इसके बाद लोगों को भंडारे का प्रसाद बांटा। भंडारे में ही अदाणी ने भोजन भी किया। इससे पहले उन्होंने गंगा स्नान किया और मां गंगा की आरती उतारी। उन्होंने बड़े हनुमान जी की पूजा भी की।

मीडिया से बातचीत में अदाणी ने कहा कि उनका समूह यूपी में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि यूपी में काफी अवसर मौजूद हैं। प्रदेश सरकार विकास को लेकर जिस दिशा में काम कर रही है, उसमें अदाणी समूह का निरंतर योगदान रहेगा। अदाणी समूह उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभः शादी के 2 माह बाद ही सबकुछ त्याग किया खुद का पिंडदान, बनीं महामंडलेश्वर
ये भी पढ़ें:महाकुंभ ने तोड़ा प्रयागराज एयरपोर्ट का 93 साल का सूखा, 1932 के बाद विदेशी उड़ान
ये भी पढ़ें:महाकुंभ की आग में गीता प्रेस का शिविर खाक, ठाकुर जी की कुटिया व सभी किताबें बचीं

उन्होंने कहा कि यहां की भव्यता और व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देशवासियों की तरफ से धन्यवाद देता हूं। इस मेले में करोड़ों लोग आते हैं और यहां सफाई और अन्य व्यवस्थाएं प्रबंधन संस्थान और औद्योगिक घराने के लिए शोध का विषय है। यहां आकर बहुत अद्भुत अनुभव हुआ।

कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि गौतम अदाणी ने अपनी पत्नी और अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन प्रीति अदाणी के साथ गंगा में स्नान किया और पूजा अर्चना की। वे गंगा तट पर स्थित शंकर विमानमंडपम मंदिर भी गए। उल्लेखनीय है कि अदाणी समूह ने महाकुंभ मेले में प्रसाद वितरण के लिए इस्कॉन के साथ गठबंधन कर रखा है और गौतम अदाणी प्रसाद वितरण सेवा में शामिल होने के लिए प्रयागराज आए थे।

इनपुट भाषा

अगला लेखऐप पर पढ़ें