पहलगाम हमले को लेकर अनोखा विरोध, सड़क पर बनाया पाकिस्तान का झंडा, ऊपर से गुजरते रहे वाहन
पहलगाम हमले को लेकर यूपी के हापुड़ में लोगों ने अनोखा विरोध जाताया। सड़क पर पाकिस्तान का झंडा बना दिया और उसके ऊपर से वाहन गुजरते रहे।

पहलगाम में आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। जिले-जिले में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लोग सड़क पर उतरकर पाकिस्तान के खिलाफ गुबार निकाल रहे हैं। कई जिलों में इसे लेकर अभूतपूर्व बंदी भी दिखाई दी है। इस बीच हापुड़ में अनोखा विरोध देखने को मिला है। यहां पर धौलाना कस्बे के मसूरी गुलावठी मार्ग पर युवकों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा पेंट से बना दिया। इस झंडे के ऊपर से दिनभर वाहन गुजरते रहे। इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। पाकिस्तान के झंडे के ऊपर से गुजरते वाहनों का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
स्थानीय निवासी युधिष्ठिर राणा और सुमित पवार ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली मारी और लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इससे साफ पता चलता है कि पाकिस्तान कायरता से हमला करता है। इन लोगों ने सरकार से मांग की कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पाकिस्तान के खिलाफ भी ठोस कदम उठाए जाएं। जिससे पाकिस्तान दोबारा ऐसा करने से पहले सौ बार सोचे।
अलीगढ़ में जबरदस्त बंदी
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सोमवार को संयुक्त व्यापार मंडल के आह्वान पर अलीगढ़ पूरी तरह बंद रहा। शहर में जहां व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान और फैक्ट्रियां बंद रखीं। वहीं स्कूल और कॉलेज भी नहीं खुले। बिना किसी जबरदस्ती व दबाव के व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। नए से लेकर पुराने शहर तक बंद सफल दिखाई दिया। पहली बार ऐसा देखने को मिला कि रेहड़ी पटरी वालों ने भी बंद का पूरा समर्थन किया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में एक भी दुकान नहीं खुली। तांगा स्टैंड पर एकत्रित व्यापारियों ने केंद्र से पाकिस्तान पर कार्रवाई की मांग की। हालांकि बंद के दौरान चिकित्सा, परिवहन, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप समेत अन्य आवश्यक सेवाओं पर असर नहीं पड़ा। बाजार में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल तैनात रहा।
सोमवार की सुबह से बाजार में बंद का असर दिखाई दिया जो शाम तक जारी रहा। बड़े शोरूम से लेकर छोटे व्यापारियों तक ने दुकान के ताले नहीं खोले। दोपहर तीन बजे के बाद कुछ दुकानें खुली। केवल बाजार ही नहीं बल्कि गली मोहल्ले व छोटे बाजारों में भी बंदी का असर दिखाई दिया। बाजार के साथ कोचिंग सेंटर संचालक, स्कूल संचालक, कोल्ड स्टोरेज, अनाज मंडी समेत सभी सेक्टरों ने बंदी की। शहर की मिश्रित आबादी में संचालित औद्योगिक इकाइयां भी बंद रहीं। केवल तालानगरी की कुछ औद्योगिक इकाइयां खुली रहीं।