Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Due to cold wave all schools up to 12th standard are closed Lakhimpur holidays are closed up to 8th standard Pilibhit

शीतलहर से कांपा यूपी: खीरी और पीलीभीत में सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी, एक जगह 14 तक स्कूल बंद

  • पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद चल रही शीतलहर से पूरा उत्तर प्रदेश कांप उठा है। शीतलजर के चलते पहले ही ज्यादातर जिलों में आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जबकि बरेली और प्रयागराज में नौंवी तक की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेलीTue, 7 Jan 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में इन दिनों प्रचंड शीतलहर पड़ रही है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद चल रही शीतलहर से पूरा उत्तर प्रदेश कांप उठा है। शीतलजर के चलते पहले ही ज्यादातर जिलों में आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। जबकि बरेली और प्रयागराज में नौंवी तक की कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। इसके अलावा खीरी में 12वीं तक के स्कूलों की 14 जनवरी तक का अवकाश घोषित हो गया है। मंगलवार को शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी शिक्षा बोर्डों से मान्यता प्राप्त पी-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य को 14 जनवरी तक स्थगित करने के आदेश दे दिए हैं। इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी डीएम की ओर से दिया गया है।

डीएम के निर्देश अनुसार, जिन विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं या प्रयोगात्मक परीक्षाओं का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है। वहां इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि यह छूट केवल परीक्षा के लिए निर्धारित समय तक ही अनुमन्य होगी। वहीं दूसरी ओर पीलीभीत में भी सर्दी के चलते डीएम ने आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें:यूपी में भारी ठंड का प्रकोप, नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय फिर बदला

बरेली में अब 10 से तीन बजे तक चलेंगे माध्यमिक स्कूल

बरेली में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के चलते सभी बोर्ड के माध्यमिक स्कूलों में कक्षाओं का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे के स्थान पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक कर दिया गया है। मकर संक्रांति तक यह समयसारिणी लागू रहेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद डीआईओएस ने भी सभी विद्यालयों को इस संबंध में पत्र जारी कर दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी में ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त, इस तारीख तक बारिश और ओले के आसार

खीरी में घने कोहरे ने दिन भर छकाया, अब बारिश के भी आसार

खीरी में पिछले दो दिनों की धूप के बाद मंगलवार को मौसम ने फिर से करवट ले ली। शीतलहर और कड़ाके की सर्दी का असर बाजारों पर भी दिखा। हाईवे पर कई बस और ट्रक चालकों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए। सर्दी के साथ हवा की गुणवत्ता भी खराब हो गई है। चिकित्सकों का कहना है कि प्रदूषित वायु के कारण सांस संबंधी समस्याएं, खांसी और एलर्जी जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। आने वाले दिनों में बारिश के साथ सर्दी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में शहरवासियों को गर्म कपड़े पहनने, ठंड से बचने के उपाय करने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है। खासतौर पर उन लोगों को जो सुबह-सुबह या रात के समय यात्रा करते हैं, उनको विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें