Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़double murder in lucknow son killed parents with a hammer absconded after the murder

लखनऊ में डबल मर्डर: बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता को मार डाला, हत्‍या के बाद फरार

  • गांववालों का कहना है कि शनिवार की देर रात भी बड़े बेटे लाला से जगदीश और शिवप्‍यारी का झगड़ा हुआ। बड़े बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बेटे द्वारा किए जा रहे वारों की पीड़ा से माता-पिता चीखने-चिल्लाने लगे। इसके बावजूद उसे तरस नहीं आया। जगदीश और शिवप्‍यारी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSun, 16 Feb 2025 01:45 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में डबल मर्डर: बेटे ने हथौड़े से कूचकर माता-पिता को मार डाला, हत्‍या के बाद फरार

Lucknow Double Murder: उत्‍तर प्रदेश के मोहनलालगंज में एक युवक ने हथौड़े से कूचकर अपने माता-पिता की हत्‍या कर दी। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। मारे गए बुजुर्ग दंपती के छोटे बेटे से तहरीर लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई है। साथ ही इस मामले की छानबीन भी जारी है। बताया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद में बेटे ने इस दोहरे हत्‍याकांड को अंजाम दिया है।

यह वारदात लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में हुई। जगदीश वर्मा (उम्र 70 वर्ष) और उनकी पत्‍नी शिवप्‍यारी (उम्र 68 वर्ष) इसी गांव में रहते थे। उनके दो बेटों में बड़े बेटे का नाम ब्रिशकित उर्फ लाला और छोटे बेटे का नाम देवदत्‍त है। जगदीश वर्मा पेश से लोहार थे। बताया जा रहा है कि कई दिनों से संपत्ति को लेकर बड़े बेटे ब्रशिकित से उनका विवाद चल रहा था। घर में अक्‍सर झगड़े होते रहते थे।

ये भी पढ़ें:युवक का अपहरण कर भाग रहे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, फायरिंग में लगी गोली

गांववालों का कहना है कि शनिवार की देर रात भी बड़े बेटे लाला से जगदीश और शिवप्‍यारी का झगड़ा हुआ। इसी बीच बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बेटे द्वारा किए जा रहे वारों की पीड़ा से माता-पिता चीखने-चिल्लाने लगे। इसके बावजूद उसे तरस नहीं आया। इस वारदात में जगदीश और शिवप्‍यारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीखें सुनकर आसपास से दौड़कर आए लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

ये भी पढ़ें:यूपी की इस जेल से बाहर निकल जॉब कर सकेंगे कैदी, दिन भर काम; शाम को हो जाएंगे बंद

पुलिस ने घायल बुजुर्ग दंपती को मोहनलालगंज सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्‍टरों ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मोहनलालगंज के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। उन्‍होंने कहा कि लगातार दबिश दी जा रही है। जल्‍द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें