सरायगढ़: आग लगने से तीन घर जलकर हुए राख
सरायगढ़ के चांदपीपर पंचायत में रविवार रात चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। आग में तीन परिवारों के तीन घर जल गए और सात मवेशियों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत...

सरायगढ़, निज संवाददाता। चांदपीपर पंचायत के वार्ड सात में रविवार की रात चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में तीन परिवार के तीन घर जल गए। आग में झुलसने से सात मवेशियों की भी मौत हो गई। बताया जाता है कि सरोवर राम के घर में चूल्हे की चिंगारी से अचानक आग लग गई। घटना के बाद परिजन घर से बाहर निकल कर शोर करने लगे। हो-हल्ला सुनकर जब तक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते तब तक आग ने पड़ोस के दीनानाथ राम और संतोष राम के घर को भी अपने आगोश में ले लिया। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक तीन परिवार के तीन घर सहित सारा सामान जल गए। अगलगी में सरोवर राम के एक घर, अनाज, कपड़ा, बर्तन नगद आदि जल गए। इसके अलावा सात मवेशियों की भी झुलस कर मौत हो गई। इसके अलावा दीनानाथ राम के एक घर और संतोष राम के एक घर सहित सारा सामान जल गए। सूचना पर मुखिया गणेश राम ने स्थल पर पहुंच कर क्षति का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उधर, सीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। राजस्व कर्मचारी को क्षति का जायजा लेने के लिए भेजा गया है। पीड़ित परिवारों को सरकारी सहायता दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।