पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी
छातापुर, एक प्रतिनिधि। पंचायत सरकार भवन रामपुर के पास रविवार की शाम यथासंभव काउंसिल

छातापुर, एक प्रतिनिधि। पंचायत सरकार भवन रामपुर के पास रविवार की शाम यथासंभव काउंसिल द्वारा मां का सम्मान वृक्ष का दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यथासंभव काउंसिल के राष्ट्रीय संरक्षक संजीव मश्रिा ने छायादार व फलदार पौधे का वितरण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने लालपुर गांव के लिए निजी फंड से मूलभूत एवं बुनियादी सुविधाओं के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही अपने दिवंगत माता भार्या देवी की स्मृति में गरीबों के सहायतार्थ एक एंबुलेंस देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति को सम्मानित करना और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण को बढ़ावा देना है। साथ ही यथासंभव के विभन्नि योजना और कार्यक्रमों के माध्यम से रोजगार का सृजन करना भी है। काउंसिल द्वारा आठ लाख पौधा लगाने की योजना है। इसमें ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अब तक साढे तीन लाख पौधा लगाया जा चुका है। बताया कि जलवायु परिवर्तन जनमानस के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। इस संकट से निपटने के लिए पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है। मौके पर विकास कुमार, मोनू मश्रिा, यकुब आलम, महानंद सहनी, सपना कुमारी, कमलेश मश्रिा, जाली खां, विनय मंडल, मुकुंद ठाकुर, उग्र नारायण मश्रि, गोविंद झा, सुमन सहनी, लम्बोदर मश्रिा, रामचंद्र मंडल, गुलाबचंद सादा, रामचंद्र सादा, देवनारायण सादा, बबीता देवी आदि मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।