Police Arrest Youth with 79 Stolen Mobiles Shopkeeper Held in Bihar चोरी की 96 मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsPolice Arrest Youth with 79 Stolen Mobiles Shopkeeper Held in Bihar

चोरी की 96 मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार

रूपौली, एक संवाददाता। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने 79 मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। वही इसकी निशानदेही पर बिरौली बाजार स्थित राकेश ट

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 29 April 2025 04:26 AM
share Share
Follow Us on
चोरी की 96 मोबाइल बरामद, दो गिरफ्तार

रूपौली, एक संवाददाता। वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने 79 मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। वही इसकी निशानदेही पर बिरौली बाजार स्थित राकेश टेलीकॉम से चोरी का 17 मोबाइल बरामद करते हुए दुकानदार दिवाकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। बीते रविवार को बिरौली चपहरी सड़क पर वाहन चेकिंग के दौरान बिरौली की तरफ से आ रहे एक बाइक सवार को जैसे ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया वह बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया। पकड़ाया व्यक्ति कटिहार जिला के रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथियादीरा निवासी मो. मोहिबूल था। उसकी तलाशी के क्रम में बैग से कुल 79 मोबाइल बरामद हुआ। सभी मोबाइल को जब्त करते हुए उसे पुलिस हिरासत में लिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों के पास से बरामद सभी मोबाइल चोरी की है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।