शिव विवाह कथा श्रवण कर श्रद्धालु दिखे गदगद
Chandauli News - शिव विवाह कथा श्रवण कर श्रद्धालु दिखे गदगदशिव विवाह कथा श्रवण कर श्रद्धालु दिखे गदगदशिव विवाह कथा श्रवण कर श्रद्धालु दिखे गदगदशिव विवाह कथा श्रवण कर श

इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खरौझा गांव के हिनौती मौजा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नव दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथावाचक रीतेश ने कहा कि धर्म अथवा भक्ति में श्रद्धा होनी चाहिए स्पर्धा नहीं। प्रजापति दक्ष ने यज्ञ कराया, लेकिन श्रद्धा भाव से नहीं, अपितु भगवान शिव के तिरस्कार के लिए और परिणामस्वरुप दक्ष का मस्तक काट दिया गया। कथा वाचक ने कहा माता सती पुन: पार्वती के रूप में पर्वत राज हिमाचल के यहां अवतरित हुई। नारद जी मॉ पार्वती के भविष्य को मैना से बताया। कहा आपकी बिटिया में सभी गुण ही गुण है। नारद जी ने नौ अवगुण भगवान शिव में बताई। लेकिन मां पार्वती सप्त ऋषियों से कहीं नौ अवगुण ही नहीं बल्कि भगवान शिव अवगुणों के खान होंगे। फिर भी जनम कोटि लगी रगर हमारी। बरहुं संभु न त रहऊं कुंवारी। विवाह केवल भगवान शिव के साथ ही करूंगी। जब श्रद्धा दृढ़ हो तो विश्वास की प्राप्ति होती है। डम डम डमरू बजावेला हमार जोगिया भजन के साथ शिव विवाह की कथा सुनाई। इस दौरान अरविंद सिंह, अस्पताली सिंह, राजन सिंह, त्रिवेणी द्विवेदी, जयप्रकाश विश्वकर्मा, पूनम सिंह, रोली सिंह, रिमझिम, गीता सिंह, अजय सिंह, मुन्ना प्रजापति आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।