जलजमाव की समस्या पर प्रशासन ने की त्वरित कार्रवाई
बोले लखीसराय का असर

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 में सड़क, घरों और विषहरी मंदिर परिसर में जलजमाव की गंभीर समस्या को हिंदुस्तान अखबार ने प्रमुखता से उठाया। खबर प्रकाशित होते ही नगर परिषद और संबंधित पदाधिकारियों ने त्वरित संज्ञान लिया और राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारी जलजमाव के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। विशेषकर इंग्लिश मोहल्ला क्षेत्र के लगभग 5000 से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सड़कें और घरों में पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया था तथा विषहरी मंदिर का परिसर भी जलमग्न हो गया था। आस पास के दर्जनों घरों में जल जमाव के कारण लोग परेशान हो चुके थे। नगर परिषद पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तत्काल अस्थायी समाधान के तहत पानी की निकासी के लिए मोटर पंप और टैंकरों की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद के सफाईकर्मी लगातार मोटर पंप और टैंकरों के माध्यम से जल निकासी का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान भी किया जाएगा। ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति न उत्पन्न हो। नगर परिषद द्वारा विषहरी मंदिर परिसर सहित प्रभावित सड़कों पर भी पानी निकासी का कार्य तेजी से जारी है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है, लेकिन स्थायी समाधान की भी मांग की है। जल्द ही पूरे क्षेत्र से जलजमाव समाप्त कर सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।