Police Raids Private Hospital for Alleged Unethical Activities in Niyamatabad गोधना में संचालित निजी हास्पिटल में पुलिस ने की छापेमारी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsPolice Raids Private Hospital for Alleged Unethical Activities in Niyamatabad

गोधना में संचालित निजी हास्पिटल में पुलिस ने की छापेमारी

Chandauli News - नियामताबाद के अलीनगर थाना क्षेत्र में गोधना हाइवे पर स्थित एक निजी अस्पताल में अनैतिक कार्यों की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। सीओ राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में अस्पताल में हड़कंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 29 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
गोधना में संचालित निजी हास्पिटल में पुलिस ने की छापेमारी

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना हाइवे चौराहा स्थित एक निजी हास्पिटल में अनैतिक कार्य करने की सूचना पर पीडीडीयू नगर सीओ राजीव सिसौदिया के नेतृत्व में रविवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से अस्पताल में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगे। गोधना स्थित हास्पिटल में शिकायत मिल रही थी कि वहां अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इस पर एसपी के निर्देश पर सीओ ने भारी फोर्स के साथ छापेमारी की थी। सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि पुलिस को अस्पताल में गड़बड़ी होने की सूचना मिल रही थी। इसी के आधार पर वहां छापेमारी की कार्रवाई अलीनगर पुलिस और महिला थाना प्रभारी की टीम के साथ की गई थी। पुलिस इस पर नजर रख रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।