युवती के साथ ली सेल्फी वायरल करने पर युवक को पीटा
Amroha News - -युवक की दो बहनों को भी पीटा, सभी को सीएचसी में कराया भर्ती-युवक की दो बहनों को भी पीटा, सभी को सीएचसी में कराया भर्ती-युवक की दो बहनों को भी पीटा, सभी को सीएचसी में कराया...

युवती के साथ ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल करने पर युवती के परिजनों ने युवक को बेरहमी से पीट दिया। बचाने आई उसकी दो बहनों के साथ भी मारपीट की। गांव में अफरातफरी मच गई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। युवक पक्ष ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।क्षेत्र के शहवाजपुर डोर गांव निवासी नासिर ने अपनी ही रिश्तेदारी की युवती के साथ चार साल पहले एक शादी में सेल्फी ली थी। आरोप है कि कुछ दिन पहले नासिर ने वह सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को हुई तो उन्होंने विरोध जताया। आरोप है कि रविवार को युवती के परिवार वाले इसको लेकर नासिर के घर में घुस आए। उसकी बेरहमी से पिटाई की। बचाने आई उसकी बहन जायरा व जायदा के साथ भी मारपीट व अभद्र व्यवहार किया। जायरा को धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। शोर होने पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घटना की तहरीर युवक पक्ष की ओर से पुलिस को दे दी गई है।इंसेट :नहीं बचाते लोग तो बेकाबू होते हालातगजरौला। नासिर के घर में घुसकर मारपीट करने के आरोपी तमंचे व धारदार हथियारों से लैस थे। मौके पर जमा भीड़ ने बामुश्किल आरोपियों को रोकते हुए नासिर और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को बचाया। मौके पर जमा भीड़ बीच बचाव नहीं कराती तब हालात पूरी तरह बेकाबू होते।कोट :शहवाजपुर डोर में युवक की पिटाई करने का मामला संज्ञान में आया है। तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।नीरज कुमार, प्रभारी निरीक्षक, गजरौला
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।