यूपी के अमेठी में गौरीगंज से सपा के बागी विधायक राकेश प्रताप सिंह की अगुवाई में सोमवार को हजारों लोग अयोध्या धाम के लिए पैदल रवाना हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ वेद मंत्रों संतों के आशीर्वाद से हुआ।
अमेठी में गौरीगंज से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक राकेश प्रताप सिंह राम भक्तों के साथ 11 नवंबर से अयोध्या के लिए पदयात्रा शुरू करेंगे। यह पदयात्रा 108 किलोमीटर लंबी होगी। राकेश प्रताप सिंह तीसरी बार गौरीगंज से सपा की टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते थे।
यूपी के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी कार्ड इन दिनों काफी चर्चा में है। कार्ड के चर्चित होने की वजह उस पर छपी एक फोटो है। इस फोटो को जिसने भी देखा वही हैरान रह गया। लोग तरह-तरह की बातें करने लगे।
यूपी के इस जिले में भी मां कामाख्या देवी मन्दिर है। इसकी स्थापना कभी पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान की थी
आजादी से पहले देशभर में अमेठी की पहचान लहुरी काशी के रूप में थी। अमेठी को यह पहचान राज परिवार ने दिलाई थी
बीते दिनों गुजरात के गांधीनगर में बड़ा फ्रॉड का मामला सामने आया था। यहां एक शख्स फर्जी कोर्ट बनाकर खुद उसमें जज बन गया और करीब 100 एकड़ सरकार जमीन पर कब्जा कर बैठा। इस मामले पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार और पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं।
सलमान खान को धमकी देकर इस समय चर्चा में चल रहे गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की फोटो लगाकर फेसबुक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को धमकी दी गई है।
एक बकरी को लेकर रायबरेली जिले के एक गांव में ऐसी मारपीट हुई कि दो परिवार के कुल नौ लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए। घायल नौ लोगों में सात महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।
बलिया में तैनात शादीशुदा सिपाही का विभाग की ही महिला सिपाही के साथ अवैध संबंध का मामला सामने आया है। सिपाही की पत्नी ने दोनों का अश्लील वीडियो देखने के बाद अमेठी के गोसाईगंज थाने में केस दर्ज कराया है।
अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से रविवार देर शाम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सचान व ऊंचाहर के विधायक डॉ.मनोज पाण्डेय मिले। पीड़ित परिवार को चार बीघा सात बिस्वा भूमि (1.10 हेक्टेयर), 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में शिक्षक के परिवार को मौत के घाट उतारने वाले आरोपी चंदन वर्मा को अब पछतावा हो रहा है। एक्सरे कराने के बाद मीडिया से कहा कि कोई प्यार नहीं था। मुझे पछतावा है। बच्चों की हत्या के बाबत पूछे जाने पर उसने कहा कि मुझसे गलती हो गई।
यूपी के अमेठी जिले में शिक्षक और उसकी पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी चंदन वर्मा एनकाउंटर में घायल हो गया है। आरोपी चंदन के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
अमेठी हत्याकांड को लेकर एसपी ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने अंधाधुंध 10 गोलियां चलाई थी। शिक्षक के परिवार को खत्म करने के बाद उसने खुद को भी खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन गोली मिस हो गई। इसके बाद वह हिम्मत नहीं जुटा पाया और फरार हो गया।
अमेठी शिक्षक हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी चंदन को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में चंदन ने बताया कि उसका शिक्षक की पत्नी से प्रेम-प्रसंग था। प्रेमिका ने बातचीत करनी बंद कर दी थी।
अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार की शाम शिक्षक और उसकी पत्नी व दो बच्चियों की हुई हत्या के मामले में मृतकों के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के पैनल से कराया गया।
अमेठी में गुरुवार की शाम को हुए जघन्य हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। हत्याकांड को लेकर विवाद कोई नया नहीं था। काफी पहले से शिक्षक परिवार से हत्यारोपी का विवाद चला आ रहा था।
यूपी के अमेठी में शिक्षक और उसके परिवार की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अमेठी हत्याकांड के आरोपी ने स्टेटस लगाया था। आज पांच हत्याएं होंगी। आरोपी की मृतक महिला से जान-पहचान थी।
छेड़छाड़ की FIR अमेठी में टीचर और उसके परिवार की हत्या की वजह तो नहीं? अमेठी में एक सरकारी टीचर, उसकी पत्नी और दो बेटियों की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस छेड़छाड़ के आरोपी की तलाश में लग गई है।
यूपी के अमेठी में गुरुवार की शाम शिक्षक समेत पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुसकर उसकी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर सरेशाम शिक्षक परिवार की हत्या ने सनसनी फैला दी। घटनास्थल के आसपास घंटों अफरातफरी का माहौल रहा। बेटियों के हाथ में दस-दस रुपये के नोट मिले हैं।