खड़े ट्रक में पीछे से टकराई पिकअप, दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कपूरचन्दपुर गांव के पास फोरलेन हाइवे बाईपास पर सुबह लगभग पांच बजे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कपूरचन्दपुर गांव के पास फोरलेन हाइवे बाईपास पर सुबह लगभग पांच बजे एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में पिकअप सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सुलतानपुर जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। मृतकों और घायलों के परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई। सभी के घरों में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कपूरचन्दपुर गांव के पास फोरलेन बाईपास सड़क पर ट्रक खड़ी थी। ट्रक में लोहा लदा हुआ था और वह सुलतानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही थी। ट्रक के सड़क पर ही खड़ी होने की वजह उसमें आई तकनीकी खराबी बताया जा रहा है। भोर में लगभग 5 बजे इसी ट्रक में सुलतानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार पिकअप पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में पिकअप सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने असगर अली (40) निवासी महरवा थाना हरगांव जिला सीतापुर तथा साजिद (50) निवासी सीतापुर को मृत घोषित कर दिया।
जबकि राजी अहमद (26) व आफताब (26) निवासी लहरपुर जिला सीतापुर की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया गया। एसएचओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य रूप से बहाल कराते हुए पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।