Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़hindustan mein rahana hai to raadhe raadhe kahana hai Yogi minister Mayankeshwar Sharan Singh raised slogan video viral

हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है, योगी के मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने लगाया नारा, VIDEO वायरल

यूपी उपचुनाव से पहले लगे नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बाद भाजपा की तरफ से 'हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है' का नारा लगा है।

Yogesh Yadav अमेठी भाषाMon, 2 Dec 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

यूपी उपचुनाव से पहले लगे नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे' के बाद भाजपा की तरफ से 'हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है' का नारा लगा है। बटेंगे तो कटेंगे खुद सीएम योगी की तरफ से लगाया गया था। इस बार नया नारा योगी के ही मंत्री मयकेश्वर शरण सिंह ने लगाया है। अमेठी के के तिलोई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक और योगी सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह का नया नारा लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इसमें कथा के मंच से खुद मंत्री को यह कहते सुना जा सकता है कि हिंदुस्तान में रहना है तो राधे राधे कहना है। इस बारे में जब फोन पर मंत्री से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जो चल रहा है चल रहा है, आगे मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता हूं।

बताया जाता है कि राज्य मंत्री द्वारा नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया गया था। इसका समापन 30 नवंबर को हुआ। यह वीडियो कथा के समापन के समय का ही बताया जा रहा है। राम कथा के समापन के मौके पर मंत्री ने मंच से जय श्री राम के साथ ही नारा लगाया कि हिंदुस्तान में रहना है तो राधे-राधे कहना है। ऐसा नहीं है कि मंत्री ने एक बार यह नारा लगाया। वह लगातार यह नारा लगाते रहे और उनके पीछे खड़े लोगों के साथ ही सामने मौजूद लोग भी पूरे जोश के साथ उनके साथ नारा लगाते रहे।

मंत्री ने पहले केवल राधे राधे कहा। इसके बाद उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहना है तो सामने से लोगों ने कहा राधे राधे कहना है। फिर इसी तरह इस नारे को दोहराया जाता रहा। आधा नारा मंत्री लगाते रहे और आधा नारा सामने मौजूद लोग लगाते रहे। फिर जयश्रीराम कहकर नारे को विराम दिया। उधर, इस बारे में तिलोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि वह इस वायरल वीडियो पर किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें