Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़No one has right to interfere anyone private life Amethi MP Kishori Lal gets angry at Kumar Vishwas statement

किसी के निजी जीवन में दखल देना ठीक नहीं, कुमार विश्वास के बयान पर भड़के अमेठी सांसद किशोरी लाल

  • बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर के बेटे तैमूर के नाम को लेकर दिए गए बयान पर अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोर लाल शर्मा कुमार विश्वास पर भड़क गए। उन्होंने कवि कुमार विश्वास के इस बयान पर नाराजगी जताई।

Dinesh Rathour अमेठी, भाषाSun, 5 Jan 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर के बेटे तैमूर के नाम को लेकर दिए गए बयान पर अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोर लाल शर्मा कुमार विश्वास पर भड़क गए। उन्होंने कवि कुमार विश्वास के इस बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, उन्हें किसी की निजी जिंदगी में दखल देने का अधिकार नहीं है। कुमार विश्वास ने इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के आवास का नाम 'रामायण' होने को लेकर भी एक विवादित टिप्पणी की थी। शर्मा ने कुमार विश्वास के इन विवादित बयानों के बारे में पूछे जाने पर यहां पत्रकारों से कहा कि वह बड़े कवि हैं और उन्हें किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देना चाहिए।

अमेठी से लोकसभा सदस्य शर्मा ने कहा, 'ऐसे बयान से उनका (कुमार विश्वास का) कद घटता है, इस तरह की भाषा का प्रयोग उन्हें नहीं करना चाहिए। मैं इस बात का समर्थन नहीं करता हूं। उन्होंने पहले भी इस तरह के बयान राजस्थान में दिए थे तो उनके साथ क्या हुआ, वही जानते हैं।' शर्मा ने कहा, 'जब उनकी (कुमार विश्वास की) कोई मंशा होती है तो वह ऐसे बयान देते हैं...।' उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कभी भी सेवा में राजनीति नहीं की। सेवा, कांग्रेस की परम्परा रही है, अमेठी और रायबरेली में सेवा की परंपरा गांधी परिवार की प्रेरणा से जारी है।’

ये भी पढ़ें:वक्फ बोर्ड की जमीन पर लग रहा मेला, महाकुंभ को लेकर बरेलवी मौलाना का बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने हमेशा जरूरतमंदों की सहायता की है और यह परम्परा आज भी कायम है। शर्मा ने कहा कि जनता-जनार्दन को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शर्मा अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दौरे पर हैं और रविवार को उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और वहां पहुंचे लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्या सुनी तथा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें