Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Son in law damaad killed in a minor fight during wedding function in Unchahar Raebareli

शादी समारोह में खूनी संघर्ष, दामाद की मौत, भाई भी सीरियस; रायबरेली के ऊंचाहार का मामला

  • रायबरेली के ऊंचाहार में एक शादी समारोह में ससुराल आए दामाद की हत्या हो गई है जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल है। शादी के दौरान मामूली विवाद पर लाठी-डंडों से दोनों की पिटाई की गई।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीमWed, 4 Dec 2024 12:14 PM
share Share
Follow Us on

रायबरेली जिले के उंचाहार में एक शादी समारोह के दौरान मामूली विवाद को लेकर ऐसा खूनी संघर्ष हो गया कि ब्याह में शामिल होने ससुराल आए एक दामाद की जान चली गई। विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बांस- बल्ली चली जिसमें इसमें दामाद की मौत हो गई है जबकि दामाद का भाई गंभीर रूप से घायल है। पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापा मार रही है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरे उपरहितन मजरे डीलोली गांव का है। गांव में राम खेलावन के घर में शादी समारोह था। उनकी पत्नी कृष्णा देवी शादी की व्यवस्था देख रही हैं। शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनके दामाद शैलेंद्र कुमार अपने भाई संदीप कुमार के साथ पहुंचे थे। दोनों जगतपुर थाना क्षेत्र के गोदीया गांव के रहने वाले हैं। शादी समारोह के दौरान एक मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए।

रायबरेली में युवक से अभद्रता करने पर दरोगा पर एसपी का ऐक्शन, सस्पेंड

दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी और बल्ली से हमला बोल दिया। इसमें दामाद शैलेंद्र कुमार और उनके भाई संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को फौरन इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शैलेंद्र कुमार की मौत हो गई जबकि संदीप जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

कोतवाली थाना के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि परिवार की शिकायत पर इस मामले में गांव के ही प्रशांत तिवारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर रेड मार रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें