Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Lakhimpur and Sonbhadra schools up to class 12th closed in Sultanpur DM announced

UP Weather: लखीमपुर, सोनभद्र के बाद एक और जिले में बंद हुए 12वीं तक के स्कूल, डीएम ने की घोषणा

  • यूपी में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते बेसिक के स्कूलों में पहले ही आठवीं तक के स्कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। मंगलवार को लखीमपुर खीरी और सोनभद्र के बाद सुलतानपुर में भी 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: लखीमपुर, सोनभद्र के बाद एक और जिले में बंद हुए 12वीं तक के स्कूल, डीएम ने की घोषणा

UP Weather: यूपी में भीषण सर्दी और शीतलहर के चलते बेसिक के स्कूलों में पहले ही आठवीं तक के स्कूलों की 14 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। मंगलवार को लखीमपुर खीरी और सोनभद्र के बाद सुलतानपुर में भी 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। लखीमपुर और सोनभद्र में 14 जवरी तक की छुट्टी की गई है जबकि सुलतानपुर में 13 जनवरी तक डीएम ने अवकाश का आदेश जारी किया है। इसके अलावा पीलीभीत में 10 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। सुलतानपुर डीएम के जारी आदेश के मुताबिक भीषण सर्दी और शीतलहर को देखते हुए 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों को 13 जनवरी तक बंद रखा जाएगा, हालांकि स्कूलों में प्रधानाचार्य, शिक्षक समेत कर्मचारी स्कूल में मौजूद रहेंगे।

सोनभद्र में डीएम ने की 14 जनवरी तक की छुट्टी

सोनभद्र में मंगलवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे और शीतलहर चलती रही। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इंटर तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। सोनभद्र के मौसम की बात करें तो यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दोपहर बाद शीतलहर चलने से गलन और बढ़ गई। गलन के कारण लोग अंधेरा होने से पहले ही अपने आवश्यक कामकाज निबटाकर अपने घरों में कैद हो गए। वहीं चटृटी चौराहों पर शाम से ही लोगों को अलाव का सहारा लेते देखा गया। अंधेरा होने के बाद बाजारों में लोगों की आवाजाही कम हो गई।

ये भी पढ़ें:शीतलहर से कांपा यूपी: खीरी और पीलीभीत में सभी बोर्ड के स्कूलों की छुट्टी

खीरी में सात दिन बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल

लखीमपुर खीरी में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी शिक्षा बोर्डों से मान्यता प्राप्त पी-नर्सरी से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों में शैक्षणिक कार्य को 14 जनवरी तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया है। डीएम के निर्देश अनुसार, जिन विद्यालयों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं या प्रयोगात्मक परीक्षाओं का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है। वहां इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बुलाने की अनुमति दी गई है। हालांकि यह छूट केवल परीक्षा के लिए निर्धारित समय तक ही अनुमन्य होगी।

ये भी पढ़ें:यूपी में भारी ठंड का प्रकोप, नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों का समय फिर बदला

पीलीभीत में आठवी तक के स्कूलों में दस तक अवकाश घोषित

बीएसए अमित कुमार सिंह ने डीएम के निर्देश पर लगातार अत्यधिक ठंड, शीतलहर एवं कोहरे के मद्देनजर जनपद में कक्षा एक से आठ तक संचालित सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूलों में आठ जनवरी से दस जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें