घायल इनायत के मामा हामिद खान ने बताया की घर के बगल में मस्जिद है। जहां हम लोग नमाज पढ़ने के लिए गए थे। वहां से निकला तो गांव के ही कुछ बदमाशों ने मस्जिद के पास ही रोक लिया और फायरिंग कर दी जो इनायत को लग गई।
समस्तीपुर के एसपी अशोक मिश्रा ने कहा कि घटना की जांच के लिये सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में एसआईटी बनायी गयी है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। बदमाशों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। बैंक में कोई गार्ड मौजूद नहीं था। घटना की सूचना काफी देर बाद बैंक की ओर से दी गई।
समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक लूट को अंजाम दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैंक लुटेरों ने लूटपाट मचाया है। बुधवार को दोपहर में हथियार के बल पर 5 करोड़ का सोना व 15 लाख कैश की लूट कर अपराधी फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि केशव बोलेरो में महिला को लेकर चकमेहसी के आसपास घूम रहा था। शंका होने पर उसका पीछा किया था। अपर थानाध्यक्ष शेखर सुमन ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
इधर अब इस पूरे मामले में विक्रम की मां ज्योति देवी ने सनसनीखेज दावा भी कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति देवी ने अपनी बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी बहू पर अपने बेटे की हत्या की कोशिश करने का इल्जाम लगाया है। उनका यह भी दावा है कि उनकी बहू का किसी से अवैध संबंध हैं।
पीड़िता की मां बस स्टैंड के पास ही एक दुकान चलाती है। उसनें बताया है कि पुत्री के लापता होने के बाद रात भर उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बाद में पता चला कि शंभूपट्टी का अंकित कुमार (22) ने उनकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया है
समस्तीपुर जिले के मोहनपुर में रविवार रात एक शख्स की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के बेटे के प्रेम विवाह की रंजिश मेें में इस वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी लव मैरिज करने वाले युवक के दादा को मारने आए थे, लेकिन कंबल की अदला-बदली होने से वे गलती से पिता को मारकर चले गए।
घर के समीप ही महिला शिक्षिका को गोली मारी गई है। जानकारी के मुताबिक, महिला के ससुर बदमाशों को देख छिप गए थे। इसकी वजह से उनकी जान बच गई है। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
परिजनों ने बताया कि युवक बेरोजगार था। बीती रात करीब नौ बजे खाना खाने के बाद वह घर से निकला। हालांकि उस समय घर से निकलने के लिए पिता ने मना किया। उनकी बात नहीं मानने पर मां ने भी मना किया, फिर वह बाहर जाने की जिद पर अड़ा रहा।
माले के प्रखंड सचिव ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी माले प्रखंड सचिव से बातचीत करते-करते फफक कर रोने लगे व अपने पोते व्योम (04 साल) को अपने पास लाने की दिशा में सहयोग की अपील की।