बहुद्देशीय शिविर में यूसीसी पंजीकरण और आधार के लिए भीड़
हल्द्वानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक बहुद्देशीय विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और आलोक मेहरा थे। शिविर में...

हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। गौलापार में बहुद्देशीय विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा रहे। एकदिवसीय शिविर में यहां तमाम विभागों ने स्टॉल लगाए, जिनमें आधार और यूसीसी पंजीकरण में भीड़ रही। सर्वप्रथम न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ किया। इसके बाद उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के साथ विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। जहां बाल विकास, चिकित्सा, उद्यान, कृषि, समाज कल्याण, उप कारागार हल्द्वानी, यूसीसी पंजीकरण, आधार कार्ड समेत अन्य विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।
50 से अधिक लोगों ने आधार कार्ड बनवाए और संशोधन कराया। इसके अलावा यूसीसी पंजीकरण के लिए खूब भीड़ रही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव बीनू गुलियानी ने बताया कि बाल विकास की ओर से 11 महालक्ष्मी किट, समाज कल्याण की ओर से दिव्यांगों को कान की मशीनें, व्हीलचेयर, मानसिक दिव्यांग किट बांटी गईं। ब्लॉक स्तर से पांच को वृद्धावस्था पेंशन की कार्रवाई की गई। थाल सेवा संस्थान ने दस लोगों को राशन किट बांटीं और राजेश्वर शारदा मेमोरियल की ओर से भी यहां सहयोग किया गया। इसके अलावा जिला कारागार को बंदियों के लिए आरओ मशीन दी गई। कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश सुबीर कुमार, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश कंवर अमनिंदर सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रविप्रकाश शुक्ला, सीएमओ नैनीताल हरीश पांडे, हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर पंत रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।