Student Credit Card Scheme Benefits 95 220 Students in Bihar for 2025-26 Academic Year मौजूदा सत्र में राज्य के 95 हजार छात्रों को मिलेगा शिक्षा लोन, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsStudent Credit Card Scheme Benefits 95 220 Students in Bihar for 2025-26 Academic Year

मौजूदा सत्र में राज्य के 95 हजार छात्रों को मिलेगा शिक्षा लोन

बिहार में 2025-26 शैक्षणिक सत्र में 95,220 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा। पटना में 7840 और शिवहर में 415 छात्रों को शिक्षा ऋण देने का लक्ष्य है। पिछले साल 75,000 छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 18 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
मौजूदा सत्र में राज्य के 95 हजार छात्रों को मिलेगा शिक्षा लोन

शैक्षणिक सत्र 2025-26 में राज्य के 95 हजार 220 छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ मिलेगा। इसमें सबसे अधिक पटना में 7840 छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिलाने का लक्ष्य तय किया गया है। सबसे कम शिवहर में 415 विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण दिलाने का लक्ष्य है। पिछले साल लक्ष्य से लगभग 12 प्रतिशत कम छात्र-छात्राओं को कम शिक्षा ऋण दिलाया जा सका था। शिक्षा विभाग 12वीं कक्षा में छात्र-छात्राओं की उत्तीर्णता के आधार पर लक्ष्य तय करता है। इस साल इंटरमीडिएट (12वीं कक्षा) उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 11 लाख 7 हजार 330 है। जिस जिला में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वालों की संख्या अधिक है, वहां स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य भी अधिक रखा गया है।

पिछले साल 85 हजार 85 हजार को शिक्षा ऋण देने का लक्ष्य रखा गया था। इसके लिए 90 हजार 335 आवेदन मिले, लेकिन अंतिम रूप से 75 हजार स्टूडेंट को पढ़ाई के लिए ऋण मिले। मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी संस्थानों में नामांकित बिहार के छात्र-छात्राओं को कॉलेज फीस के लिए शिक्षा ऋण देने का प्रावधान है। इसके साथ लैपटॉप और हॉस्टल में रहने का खर्च सहित अधिकतम 4 लाख रुपए ऋण देने का प्रावधान है। सामान्य स्नातक, स्नातकोत्तर सहित इंजीनियरिंग और रोजगार परक कोर्स की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण देती है। एक विद्यार्थी को अधिकतम 4 लाख रुपए तक का लोन मिलता है। छात्रों को 4 प्रतिशत ब्याज और छात्राओं, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग छात्र-छात्राओं को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने का प्रावधान है। संबंधित विषय और कोर्स पूरा होने के एक साल बाद से आसान किस्तों में ऋण लौटाने का प्रावधान किया गया है। राज्य के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए शिक्षा ऋण देने की योजना 2 अक्टूबर 2016 में शुरू हुई थी। शुरुआत में राज्य सरकार गारंटर बन कर बैंकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिलाती थी, लेकिन बैंकों से शिक्षा ऋण मिलने में आनाकानी और परेशानी के बाद राज्य सरकार ने शिक्षा वित्त निगम बना कर शिक्षा ऋण देना तय किया। 13 मई 2025 के बाद शिक्षा वित्त निगम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। बैंक के माध्यम से 23 हजार 748 ने आवेदन किया था, इसमें 14 हजार 804 स्टूडेंट के लिए 442 करोड़ ऋण स्वीकृत हुए, लेकिन अंतिम रूप से 14 हजार 804 स्टूडेंट को 157 करोड़ 70 लाख की राशि शिक्षा ऋण के रूप में मिल सकी। बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से अब तक 4 लाख 43 हजार 281 छात्र-छात्राओं ने शिक्षा ऋण मांगा। इसमें से 3 लाख 73 हजार 93 स्टूडेंट के लिए 11 हजार 144 करोड़ 38 लाख रुपए ऋण स्वीकृत हुए। इसमें 3 लाख 54 हजार 814 छात्र-छात्राओं को 7 हजार 129 करोड़ 58 लाख रुपए की राशि वितरित की गई है। जिलावार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य जिला लक्ष्य अररिया 1560 अरवल 730 औरंगाबाद 2975 बांका 1300 बेगूसराय 3450 भागलपुर 2185 भोजपुर 2765 बक्सर 1495 दरभंगा 2945 गया 4595 गोपालगंज 2240 जमुई 1470 जहानाबाद 1450 कैमूर 1975 कटिहार 1275 खगड़िया 1520 किशनगंज 700 लखीसराय 1110 मधेपुरा 1560 मधुबनी 2565 मुंगेर 1275 मुजफ्फरपुर 5250 नालंदा 3855 नवादा 2070 पश्चिम चंपारण 3070 पटना 7840 पूर्वी चंपारण 4315 पूर्णिया 1475 रोहतास 3800 सहरसा 1240 समस्तीपुर 4420 सारण 3080 शेखपुरा 840 शिवहर 415 सीतामढ़ी 2410 सीवान 3645 सुपौल 2115 वैशाली 4240

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।