Hindi Newsबिहार न्यूज़members of Men Commission meet from atul subhash father in samastipur district

पोते को लाने की अपील और आंखों में आंसू, अतुल सुभाष के पिता से मिले पुरुष आयोग के सदस्य; माले नेता भी पहुंचे

माले के प्रखंड सचिव ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी माले प्रखंड सचिव से बातचीत करते-करते फफक कर रोने लगे व अपने पोते व्योम (04 साल) को अपने पास लाने की दिशा में सहयोग की अपील की।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, पूसा, समस्तीपुरWed, 18 Dec 2024 08:51 AM
share Share
Follow Us on

देश में बहुचर्चित एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की दुखद मौत के बाद उनके परिजनों से लोगों के मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को पुरुष आयोग (एनजीओ, दिल्ली) बर्खा त्रेहन ने भी पूसा के वैनी बाजार स्थित आवास पर अतुल के पिता पवन मोदी से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया पुरूषों पर होने वाले अत्याचार पर उनकी संस्था काम करती है।

घटना की जानकारी मिलने पर वे परिवार से मिलने पहुंची हैं। इस मामले को भी उनकी संस्था उठाएगी। दूसरी ओर भाकपा-माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार, युवा समाजसेवी राहुल राज ने भी अतुल सुभाष के परिजनों से मिलकर ढ़ाढस बंधाया। माले के प्रखंड सचिव ने परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया। कहा कि दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है। अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी माले प्रखंड सचिव से बातचीत करते-करते फफक कर रोने लगे व अपने पोते व्योम (04 साल) को अपने पास लाने की दिशा में सहयोग की अपील की।

न्याय दिलाने को स्कूली बच्चों ने निकाली रैली

एआई ई. अतुल को न्याय दिलाने के लिए मंगलवार को उस स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली जिसमें अतुल ने प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। रैली में शामिल छात्रों ने न्याय अभी बाकी है जोरदार नारा लगाया। वैनी गंगापुर स्थित निजी विद्यालय के संचालक राकेश कुमार वर्मा व राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में निकली रैली में व्यवसायियों व अन्य स्कूल के शिक्षको ने भी हिस्सा लिया। स्कूल परिसर से निकली रैली वैनी बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में गुजरने के बाद अतुल के आवास पर पहुंच कर खत्म हुआ।

मौके पर हुई स्कूल संचालक ने कहा कि अतुल उनके स्कूल का मेद्यावी व होनहार छात्र था। उसने अपनी प्रतिभा से स्कूल समेत क्षेत्र का नाम रौशन किया। उसकी दुखद मौत ने हम सबको झकझोर दिया है। उसको और उसके परिवार को न्याय मिले इसको लेकर सभी प्रयासरत हैं। वक्ताओं ने कहा कि अतुल सुभाष के पुत्र को उसके दादा-दादी के हवाले किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी लड़ाई में सभी लोग अतुल के परिवार का हरसंभव साथ देंगे। मौके पर व्यवसायी बजरंग अग्रवाल, बिट्टू जयसवाल, विक्की कुमार, बंदना वर्मा समेत अन्य मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें