Hindi Newsबिहार न्यूज़woman teacher shot dead in bihar samastipur district

BPSC पास कर बनी थीं टीचर, बदमाशों ने शिक्षिका के सिर में मार दी गोली; ससुर ने छिप कर बचाई जान

घर के समीप ही महिला शिक्षिका को गोली मारी गई है। जानकारी के मुताबिक, महिला के ससुर बदमाशों को देख छिप गए थे। इसकी वजह से उनकी जान बच गई है। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, निज संवाददाता, दलसिंहसराय, समस्तीपुरTue, 24 Dec 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में महिला शिक्षिका की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। समस्तीपुर में इस वारदात से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि दलसिंहसराय के खोकसा वार्ड चाट में मंगलवार अहले सुबह बदमाशों ने एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी। शिक्षिका के माथे में गोली लगी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। शिक्षिका की अवनीश कुमार साह की पत्नी मनीषा कुमारी (24) के रूप में पहचान की गयी है। वह सरायरंजन के मनिका स्थित स्कूल में पदस्थापित थी। इसी साल बीपीएससी की परीक्षा उतीर्ण कर शिक्षिका बनी थी।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया। 20 दिसम्बर को मृतका के ससुर नरेश कुमार साह ने जमीन विवाद को लेकर दलसिंहसराय थाना में आवेदन भी दिया था। बताया गया है कि मंगलवार सुबह करीब तीन बजे पांच बदमाश शिक्षिका के घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। शिक्षिका के ससुर नरेश साह ने दरवाजा खोला। उनके पीछे शिक्षिका और उसके पीछे शिक्षिका के पति थे। दरवाजा खोलने के बाद बदमाशों को देखने के बाद शिक्षिका के ससुर छिप गए। 

उसी समय बदमाशों ने गोली चलाई जो शिक्षिका के माथे में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलने पर दलसिंहसराय थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। बाद में दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा भी पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। 

उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। परिजनों ने मौखिक में जिन लोगों का नाम बताया है पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है। सभी घर से फरार हैं। मृतका के परिजन के आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें