Firing in Bihar land dispute 12 year daughter of police inspector injured Samastipur referred to Patna जमीनी विवाद में बिहार में गोलीबारी, पुलिस इंस्पेक्टर की 12 साल की बेटी जख्मी; पटना रेफर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFiring in Bihar land dispute 12 year daughter of police inspector injured Samastipur referred to Patna

जमीनी विवाद में बिहार में गोलीबारी, पुलिस इंस्पेक्टर की 12 साल की बेटी जख्मी; पटना रेफर

घायल इनायत के मामा हामिद खान ने बताया की घर के बगल में मस्जिद है। जहां हम लोग नमाज पढ़ने के लिए गए थे। वहां से निकला तो गांव के ही कुछ बदमाशों ने मस्जिद के पास ही रोक लिया और फायरिंग कर दी जो इनायत को लग गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
जमीनी विवाद में बिहार में गोलीबारी, पुलिस इंस्पेक्टर की 12 साल की बेटी जख्मी; पटना रेफर

बिहार के समस्तीपुर में पुलिस इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार दी गयी। जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र के नूरगंज गांव के वार्ड एक में शुक्रवार की दोपहर सर्किल इंस्पेक्टर की बेटी को गोली मार जख्मी कर दिया गया। जमीनी विवाद में गोलीबारी के दौरान यह घटना हुई। जख्मी की पहचान इंस्पेक्टर इकबाल अहमद खान की बेटी इनायत खातुन (12) के रूप में की गई। वह सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर कटिहार जिले में पदस्थापित है। आनन फानन में लोगों ने घायल को शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

घायल इनायत के मामा हामिद खान ने बताया की घर के बगल में मस्जिद है। जहां हम लोग नमाज पढ़ने के लिए गए थे। वहां से निकला तो गांव के ही कुछ बदमाशों ने मस्जिद के पास ही रोक लिया और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मथुरापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ें:शादी के बहाने 17 साल की किशोरी से सेक्स, प्रेग्नेंट हुई तो शादी से इनकार

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर नमाज पढ़ के घर जाने के दौरान जमीनी विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में गेाली चली। घटना के समय इनायत अपनी नानी के साथ घर पर थी। विवाद होने के बाद वो बाहर देखने के लिये निकली थी। उसी दौरान फायरिंग हुई। वहीं उसे गोली लग गई। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। बच्ची को गोली लगने की घटना से गांव के लोग डरे सहमे हैं।

ये भी पढ़ें:शादी में नाच के विवाद में की पीट-पीटकर हत्या, सिपाही भर्ती परीक्षा पास था मृतक

बताया जाता है कि गांव के कई परिवारों के बीच जमीन विवाद को लेकर तनाव व्याप्त है। पहले भी कई बार बहस और विवाद की घटनाएंं हो चुकी हैं। समय से निपटारा नहीं होने के कारण शुक्रवार को गोली चल गई।