KCAA Launches State-Level Women s Cricket Tournament for Spark Cup in Kanpur स्पार्क कप में होगी कानपुर रेड व इलाहाबाद में भिड़ंत, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsKCAA Launches State-Level Women s Cricket Tournament for Spark Cup in Kanpur

स्पार्क कप में होगी कानपुर रेड व इलाहाबाद में भिड़ंत

Kanpur News - स्पार्क कप में होगी कानपुर रेड व इलाहाबाद में भिड़ंत स्पार्क कप में होगी कानपुर रेड व इलाहाबाद में भिड़ंत

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 18 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
स्पार्क कप में होगी कानपुर रेड व इलाहाबाद में भिड़ंत

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की तृतीय डॉ. गौरहरि सिंहानिया स्मारक राज्यस्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर स्पार्क कप का सोमवार को भव्य शुभारंभ किया जाएगा। कमला क्लब मैदान पर टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला कानपुर रेड और इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो पूल में बांटा गया। पूल-ए में कानपुर रेड, इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन और गाजीपुर मंडल की टीम शामिल हैं। पूल-बी में सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर ब्लू और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ लखनऊ की टीम शामिल हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड करेंगी।

यह जानकारी केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि कानपुर रेड टीम में कप्तान एकता सिंह के अलावा तृप्ति सिंह, बबिता यादव, नेहा वर्मा, निशा वर्मा, शिबू सिंह पाल, श्वेता वर्मा, गरिमा यादव, सोटी रघुवंशी, सोनिका कुशवाहा, अर्चना देवी, सिद्धि सिंह, नंदनी सिंह, सिद्धि मिश्रा और कोच–पीएस नेगी हैं। इलाहाबाद जिला महिला क्रिकेट टीम में कप्तान फलक नाज के अलावा कात्यायनी पाठक, शिवानी मौर्या, शालिनी सिंह, हंसी सिंह, राधा पांडेय, संध्या यादव, भार्गवी पांडेय, सृष्टि, खुशी सिंह, वाणी शुक्ला, अंशिका अस्थाना, प्रीति यादव, आस्था मिश्रा और कोच शेफाली साहू हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।