ITBP Opens First Field Hospital for Animals in Chhattisgarh s Naxal-Affected Region छत्तीसगढ़ : आईटीबीपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहला पशु अस्पताल खोला, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsITBP Opens First Field Hospital for Animals in Chhattisgarh s Naxal-Affected Region

छत्तीसगढ़ : आईटीबीपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहला पशु अस्पताल खोला

आईटीबीपी ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पशुओं के लिए पहला फील्ड अस्पताल खोला है। यह निशुल्क चिकित्सा सेवा मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव में स्थित है। अस्पताल 20 गांवों के करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ :  आईटीबीपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहला पशु अस्पताल खोला

रायपुर, एजेंसी। आईटीबीपी ने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्र में पशुओं के लिए पहला फील्ड अस्पताल खोला है। यह निशुल्क चिकित्सा सुविधा मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव गांव में स्थित है। अधिकारियों ने बताया कि आईटीबीपी की 27वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर विवेक पांडे ने शनिवार को अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद लोग अपने पशुओं का इलाज कराने के लिए उमड़ पड़े। फील्ड अस्पताल सीतागांव के आसपास के 20 गांवों के करीब 12,000 पशुओं की देखभाल करेगा। यहां पशुपालन ग्रामीणों की आय का प्रमुख स्रोत है। यह अस्पताल महाराष्ट्र की सीमा से सटा है और छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर है।

यह पहल केंद्र सरकार की मार्च 2026 तक नक्सल हिंसा को खत्म करने और स्थानीय लोगों को विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं में शामिल करने की योजना का हिस्सा है। स्वास्थ्य सुविधा और डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण यहां पशुओं को इलाज नहीं मिल रहा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने जवानों से बातचीत करने के लिए 16 मई को सीतागांव आईटीबीपी कैंप का दौरा किया। इसके बाद आईटीबीपी ने जानवरों के लिए एक स्वास्थ्य सुविधा शुरू करने की योजना बनाई। अस्पताल में बड़े जानवरों को रखने के लिए एक बाड़ा, एक दवा और प्रक्रिया कक्ष और एक पंजीकरण डेस्क है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।