congress mla shravan kumar prasad chief minister bhajan lal sharma and called god of kaliyuga आप कलयुग के देवता; कांग्रेस MLA ने CM भजनलाल की क्यों की ऐसी तारीफ?, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़congress mla shravan kumar prasad chief minister bhajan lal sharma and called god of kaliyuga

आप कलयुग के देवता; कांग्रेस MLA ने CM भजनलाल की क्यों की ऐसी तारीफ?

राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ विधानसभा सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ऐसी तारीफ की कि सुर्खियों में आ गए हैं।

Krishna Bihari Singh वार्ता, झुंझुनूSun, 18 May 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
आप कलयुग के देवता; कांग्रेस MLA ने CM भजनलाल की क्यों की ऐसी तारीफ?

राजस्थान में झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ विधानसभा सीट से 6 बार के कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ऐसी तारीफ की कि सुर्खियों में आ गए। कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने CM भजनलाल शर्मा को कलियुग का देवता बता दिया। श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम भजनलाल शर्मा ने वह काम कर दिया है जो धरती पर कोई नहीं कर सकता। इसके लिए वह CM भजनलाल शर्मा के जीवनभर आभारी रहेंगे।

दरअसल, राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शुक्रवार को झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का 1,092 करोड़ रुपए का बजट मंजूर करके कार्यादेश जारी कर दिया। इसके बाद शनिवार को सबसे वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार ने अपने आवास से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन किया। उनका मुख्यमंत्री से बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

यह वीडियो रविवार को सामने आया। वीडियो में नजर आ रहा है कि श्रवण कुमार लाउडस्पीकर ऑन करके मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं। इस दौरान वह बजट मंजूरी को लेकर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कर रहे हैं। वह कहते हैं कि 'साहब आपने वह काम कर दिया जो धरती पर कोई नहीं कर सकता है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं। आप कलयुग के देवता हैं। बता दें कि यह परियोजना सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए वरदान है।

कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने बताया कि यह क्षेत्र वर्षों से पेयजल संकट से जूझ रहा है। गर्मियों में जल संकट चरम पर होता है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस परियोजना के पूर्ण होते ही इस समस्या का स्थायी समाधान संभव हो पाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और सरकार की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि यह फैसला जनता की मूलभूत जरूरत को समझते हुए लिया गया है जो सरकार की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

शुक्रवार को लार्सन एंड टूर्बो (एलएंडटी) कंपनी को जल जीवन मिशन के तहत इस इस परियोजना का कार्यादेश जारी किया। इससे उदयपुरवाटी और सूरजगढ़ कस्बे समेत 285 गांवों को पेयजल की सप्लाई की जाएगी। कुल एक हजार 92 करोड़ 22 लाख रुपए की मंजूरी जारी की गई है। इसमें से एक हजार 23 करोड़ 72 लाख रुपए परियोजना निर्माण की लागत है जबकि 68 करोड़ रुपए योजना संचालन की लागत है। कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना के तहत अगले दो वर्ष में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसमें जल जीवन मिशन के तहत अधूरे पड़े कार्यों को भी शामिल किया जाएगा। इससे पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति बेहतर हो सकेगी। इस परियोजना से सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी के गांवों में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इस साल मार्च में विधानसभा के तृतीय सत्र में सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने झुंझुनू में पानी की जरूरत का मुद्दा उठाया था। विधानसभा में पानी के मुद्दे को लेकर उन्होंने राज्य सरकार काे घेरा था। उन्होंने कहा था कि यदि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र को 2026 तक पानी नहीं मिला तो वह आंदोलन करके प्राणों की आहुति दे देंगे।