राजस्थान पुलिस: सरकार के एक साल पूरा होने पर नई भर्तियों की मिलेगी सौगात
- पुलिस से जुड़ी घोषणाओं और नई योजनाओं को लेकर आज DGP यू आर साहू ने सभी ADG की बैठक ली है। 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हो रहा है।
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार का एक साल का कार्यकाल 15 दिसंबर को पूरा होगा। इस मौके सरकार अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता के सम्मुख पेश करेगी। पुलिस में कांस्टेबल की नई भर्तियों का ऐलान भी सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर किया जाएगा। इसके लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े नए प्रयोग भी पुलिस की ओर से शुरू किए जाएंगे। पुलिस से जुड़ी घोषणाओं और नई योजनाओं को लेकर आज DGP यू आर साहू ने सभी ADG की बैठक ली है।
पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार सरकार का एक साल पूरा होने पर कई विभागों की ओर से नई योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। पुलिस महकमे से जुड़ी कई नई योजनाओं भी इसी दिन शुरू किया जाएगा। इसके अलावा 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवोल्विंग फंड का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, महिला हेल्पलाइन ऐप का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी का सम्मान, राजसखी पोर्टल की शुरुआत जैसे कई कार्यक्रम होंगे।
राजस्थान पुलिस से जुड़ी नई घोषणाएं हो सकती है
22 पुलिस इंटरसेप्टर वाहनों की रवानगी / लोकार्पण। 750 मोटर साईकिलों का वितरण। संभाग स्तर पर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की शुरूआत। महिलाओं को आपातकाल में 24X7 पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए महिला हैल्पलाईन एप का शुभारंभ। राजस्थान पुलिस तकनीकी प्रशिक्षण अकादमी" जयपुर राजस्थान का शुभारंभ। कांस्टेबल के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी करने की घोषणा। राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षण केन्द्र ईत्यादि का नाम सरदार पटेल के नाम पर रखे जाने की योजना। पुलिस लाईन में स्थित फायरिंग रेंज का नामकरण "अटल फायरिंग रेंज" करने की योजना