गौराबादशाहपुर के केशवपुर में ट्रेन के धक्के से एक की मौत
Jaunpur News - गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास जौनपुर औड़िहार रेल लाइन पर

गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास जौनपुर औड़िहार रेल लाइन पर शनिवार को ट्रेन के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। धर्मापुर गांव निवासी 52 वर्षीय गुलाब यादव सुबह किसी काम से घर से निकला थे। परिवार के लोगों की मानें तो न जाने कैसे वह केशवपुर रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच गए। पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वह रेलवे लाइन से पैदल ही जा रहा थे कि औड़िहार की तरफ से आ रही ट्रेन से धक्का लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।