अपने अधिकारों के प्रति जागरूक बनें छात्र-छात्राएं
Mainpuri News - मैनपुरी। नगर के राजकीय जिला पुस्तकालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नगर के राजकीय जिला पुस्तकालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक दिवसीय विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपर जिला जज कमल सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें, जागरूक बनें। विभिन्न आपराधिक मामलों में प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता का भी लाभ ले सकते हैं। अपर जिला जज ने कार्यक्रम में छात्रों को पॉस्को अधिनियम, बाल विवाह निषेद्य अधिनियम, दहेज प्रतिषेद्य अधिनियम, पीसीपीएनडीटी एक्ट सहित अन्य मामलों में प्राधिकरण से मिलने वाले सहायत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को विधिक जानकारी के मायम से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में हाईकोर्ट एवं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित जिले के प्रतिभाशाली प्रतियोगी परीक्षार्थियों को सम्मानित भी किया गया। एआरपी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने एवं गणितीय खोजों के लिए रत्नेश शाक्य को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले अपर जिला जज ने पुस्तकालय की व्यवस्थाओं को देखा और पुस्तकालय अध्यक्ष संजय यादव और उनके सहयोगियों की सराहना की। पुस्तकालय में पढ़ रहे छात्रों को सफल होने के लिए उत्साहवर्धन भी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।