Public Court in Kishanganj Resolves Land Disputes किशनगंज : जनता दरबार में मामले हुए निष्पादित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPublic Court in Kishanganj Resolves Land Disputes

किशनगंज : जनता दरबार में मामले हुए निष्पादित

किशनगंज में शनिवार को जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसमें जमीनी विवादों का निपटारा किया गया। नए चार मामलों और एक पुराने मामले की सुनवाई हुई। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि कुछ मामलों में सुनवाई की अगली...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : जनता दरबार में मामले हुए निष्पादित

किशनगंज। संवाददाता किशनगंज सदर थाना सहित जिले के थानों में शनिवार को जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार लगाया गया। किशनगंज सदर थाना में भी जनता दरबार लगाया गया। जिसमें फरियादी विवादों को सुलझाने पहुंच रहे थे। 10 बजे सुबह से ही जनता दरबार लगाया गया था। कुल 4 नए मामले सामने आए। नए व 1 पुराने मामले में सुनवाई हुई। वहीं अन्य मामलों में सुनवायी की अगली तिथि दी गई। सीओ राहुल कुमार व किशनगंज सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में जनता दरबार लगाया गया था। सीओ राहुल कुमार ने बताया कि कुछ मामलों में सुनवाई के लिए अगली तिथि दी गई है।

पूर्व में जो आवेदन पड़े थे उनमें कुछ मामलों में निपटारा किया गया है। दोनों पक्षों की मौजूदगी में मामले निपटाए जाते हैं। डीएम व एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थानों में जनता दरबार लगाया जाता है। अलग-अलग थाना में लगाया जाता है। दूर दराज के गांवों से भी लोग फरियाद लेकर पहुंचते है। जिसमें थाना क्षेत्र के कई लोग अपनी अपनी जमीन से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।