मांगें नहीं मानी गईं तो हड़ताल और लंबी चलेगी
-पूर्णिया में पंचायत सचिवों का महासमागम पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ का तीसरा महासमागम मंगलवार को पूर्णिया स्थित अनुस

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य पंचायत सचिव संघ का तीसरा महासमागम मंगलवार को पूर्णिया स्थित अनुसचिवीय क्लब के सभागार में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्णिया एवं कोसी प्रमंडल के सैकड़ों पंचायत सचिवों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने की, जबकि मंच संचालन राज्य संयोजक सुनील कुमार सिंह कर रहे थे। समागम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश महामंत्री राकेश रंजन, संयोजक सुनील कुमार सिंह एवं सम्मानित अध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी ने पंचायती राज विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंचायत सचिवों की नौ सूत्रीय मांगें पूर्णतः जायज हैं, इसके बावजूद विभागीय अधिकारी उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहे हैं और फाइलों को दबा दिया गया है।
इस रवैये के कारण हड़ताल और लंबी चलने की संभावना बन गई है, जिससे 8054 पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गया है। वक्ताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि सचिव, विभागीय मंत्री और अधिकारी त्रिमूर्ति इसके लिए जिम्मेदार हैं। अन्य वक्ताओं में धनंजय कुमार ठाकुर, सत्यनारायण यादव, रामाकांत गिरि, आनंद कुमार, बद्री प्रसाद विमल, कमलाकांत खरवार, गणित पासवान, मुणाल कुमार, संजीव कुमार, पिंटू कुमार, प्रेम कुमार, मोहम्मद जफर, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार एवं संजय कुमार ने एकता बनाए रखते हुए हड़ताल जारी रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में पूर्णिया जिला पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार ठाकुर ने सभी पंचायत सचिवों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रहेगी। बता दें कि पंचायत सचिवों के महासमागम में स्पष्ट संकेत मिला कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया, तो हड़ताल की अवधि और बढ़ सकती है। इससे राज्य के ग्रामीण विकास कार्यों पर गहरा असर पड़ेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।