तेज आंधी से बिजली आपूर्ति बाधित
मधुबन में सोमवार रात तेज आंधी और बारिश के चलते बिजली 11 घंटे तक गुल रही। उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली रात 10 बजे चली गई और सुबह 9 बजे आई। इस दौरान लोग अंधेरे में रात बिताने को मजबूर हुए और मोबाइल की...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 02:11 AM

मधुबन,निसं। मधुबन में सोमवार की रात आयी तेज आंधी के साथ हुई बारिश से मधुबन में बिजली 11 घंटे तक गुल रही। उपभोक्ता विनोद कुमार गुप्ता, अभिमन्यु आनंद, विजय कुमार, अजय कुमार आदि ने बताया कि सोमवार की रात 10 बजे गुल हुई, जो मंगलवार सुबह 9 बजे आयी। लोग अंधेरे में रात गुजारे। भीषण गर्मी में लोग रात गुजारे। मोबाइल की रोशनी में लोग आवश्यक कार्यों का निपटारा किए। विभाग के जेई संजय कुमार ने बताया कि मधुबन-चकिया लाइन में 33 हजार केवीए में कई जगहों पर फॉल्ट आ जाने से वद्यिुत आपूर्ति ठप रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।