New Psychiatrist Service Launched at Purnea Medical College for Mental Health Care मानसिक विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsNew Psychiatrist Service Launched at Purnea Medical College for Mental Health Care

मानसिक विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती

-अब यहां मरीजों के लिए दवा की सुविधा भी होगी सुलभ पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में अब मनोर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 14 May 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on
मानसिक विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के मानसिक विभाग में अब मनोरोग चिकित्सक की सेवा मिलने लगी है। मानसिक विभाग में पहले यह सेवा के लिए मनोरोग चिकित्सक के पद खाली चल रहे थे। इससे रोगी को सिर्फ काउंसिलिंग और अन्य जेनरल चिकित्सकों की सेवा के कारण मानसिक रोगी को काउंसेलिंग के बाद दवा लिख दी जाती थी। अब विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती होने से रोगी को न केवल चिकित्सकीय सेवा में चिकित्सक की सेवा मिलेगी बल्कि दवा की भी सुविधा मिलेगी। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार बताते हैं कि पहले मानसिक विभाग में चिकित्सक नहीं थे।

अब यह सुविधा सुलभ हो गई है। सरकार को जरूरी दवाओं के लिए लिखा गया था। शीघ्र इस विभाग में आने वाले रोगी को दवा की सुविधा का लाभ मिलना शुरु हो जायेगा। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानसिक विभाग में तैनात ज्वाईनल एबी बताते हैं कि मानसिक रोगी के साथ साथ अन्य किसी भी तरह की परेशानी के लिए रोगी के साथ-साथ उनके परिजन को प्रत्येक शनिवार को बुलाया जाता है। रोगी के उपचार के साथ-साथ मानसिक परेशानी को दूर करने के लिए उनके परिवार के सदस्यों के बीच काउंसिलिंग की जाती है ताकि उनकी सही परेशानी का समझा जा सके। इससे काउंसिलंग के बाद रोगी के उपचार में मदद मिलती है। इससे एक साथ दो तीन तरफ से रोगी को ठीक करने में कार्य को अंजाम दिया जाता है। परिवारिक दृष्टि से उनके उपर निगरानी रखना जरूरी है। उनकी समस्या को समझना और दूर करना है। इनके अलावा निर्धारित समय पर दवा सेवन करना है। ताकि रोगी को मानसिक रूप से किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसमें परिवार के सहयोग भी मिलती है। इससे धीरे धीरे रोगी की परेशानी में सुधार आता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आउटडोर के दौरान मानसिक विभाग में आने वाले अलग अलग रोगी मसलन डिप्रेशन, मिरगी की परेशानी, नशा सेवन, अजीबो गरीब व्यवहार, अनिंद्रा की शिकायत, ज्यादा गुस्सा, बात बात में मारपीट, चिरचिरापन, उदासी की स्थिति, अधिक चिंतन करना आदि परेशानी लिए रोगी आता है। ऐसे रोगी की परेशानी को समझते हुए उन्हें उचित सलाह के साथ दवा प्रदान की जाती है। यह सेवा रोगी के ठीक होने तक नियमित रूप से चलता है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मानसिक विभाग में आने वाले रोगी की संख्या पर एक नजर गौर करें तो जनवरी माह में नए पूराने से 250 रोगी, फरवरी माह में नए पुराने से 265 रोगी तथा मार्च माह में नए पुराने से कुल 285 रोगी देखे गए। इस तरह से प्रत्येक माह दो से तीन सौ के बीच रोगी आ रहे हैं। इस तरह से लगभग आठ से दस रोगी प्रतिदिन आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।