Hindi Newsफोटोअमेरिका में लगी आग ने बनाया राख का समंदर, PHOTOS में देखें- कितनी भीषण

अमेरिका में लगी आग ने बनाया राख का समंदर, PHOTOS में देखें- कितनी भीषण

  • अमेरिका के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं, कम से कम 10 हजार मकान, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर राख हो चुकी हैं। इस आग के चलते लगभग 180,000 लोग अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए।

DeepakFri, 10 Jan 2025 01:13 PM
1/10

शायद कुछ बचा हो

आग की लपटों में घर पूरी तरह से जल चुका है। आग बुझने के बाद यह शख्स इस उम्मीद में अपने घर पहुंचा है कि शायद कुछ बचा हो।

2/10

नाकाम कोशिश

जंगलों में फैली आग को रोकने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। लेकिन अभी तक इसमें कामयाबी मिलती नजर नहीं आ रही है।

3/10

निशानियां भी नहीं बचीं

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मालिबू का एक घर। आग में जलकर सबकुछ खाक हो गया और निशानियां भी नहीं बचीं।

4/10

भीषण आग

अमेरिका के कैलिफोर्निया में पिछले कुछ दिनों से भीषण आग लगी हुई है। इसके चलते यहां पर बड़ी संख्या में घर और संरचनाएं जलकर खाक हो चुकी हैं।

5/10

सबकुछ राख

इस तस्वीर को देखकर आप आग की भयावहता का अंदाजा सकते हैं। कैसे मोहल्ले के मोहल्ले जलकर राख हो चुके हैं।

6/10

उफ्फ…

इस घर की तबाही मंजर देखकर सिर्फ एक ही खब्द मुंह से निकलता है...उफ्फ...

7/10

उदास और हताश

कैलिफोर्निया की आग में रोजर कॉन की गर्लफ्रेंड का घर जलकर राख हो गया। तस्वीर में वह सिर झुकाए उदास और हताश नजर आ रहा है।

8/10

कारें भी नहीं बचीं

किसी ने बड़ी हसरत से इन कारों को खरीदा रहा होगा। लेकिन खतरनाक आग में यह भी जलकर स्वाहा हो गईं।

9/10

तबाही का मंजर

इस शख्स ने बड़ी मेहनत से अपना घर बनाया था। 23 साल पुराने घर का यह हाल और पत्नी की जली हुई कार देखकर उसकी यह हालत हो गई।

10/10

अपनों का सहारा

भयंकर आग में अपना घर गंवाने के बाद एक परिवार के लोग एक-दूसरे को तसल्ली देखते हुए।