नवविवाहिता के मौत मामले में हत्या की एफआईआर दर्ज
बखरी गांव में नवविवाहिता रंगीला देवी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतका की मां कृष्णा देवी ने एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि दहेज के लिए पति हीरा मंडल और उसके परिवार ने रंगीला की...
सुरसंड,एक संवाददाता। दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बखरी गांव में संदिग्ध स्थिति में नवविवाहिता की मौत मामले में थाने में हत्या के आरोपों के तहत एफआईआर की गयी है। मृतका रंगीला देवी की मां बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पिपराढ़ी गांव के वार्ड संख्या चार निवासी कृष्णा देवी के बयान पर की गयी एफआईआर में आरोप है कि उसकी पुत्री रंगीला की शादी पिछले वर्ष मार्च माह में बखरी गांव निवासी नथुनी मंडल के पुत्र हीरा मंडल के साथ हुयी थी। उसके द्वारा सामर्थ्य के अनुसार शादी में दहेज भी दी गयी थी। शादी के दो माह बाद ही मृतका के पति हीरा मंडल,ससुर नथुनी मंडल उससे अपने नैहर से दहेज में तीन लाख रुपया और सोना के चेन लाने का दबाब बनाने लगा। मृतका द्वारा दहेज के रुप में मांगी गयी राशि आदि लाने में असमर्थ होने पर उसे शारीरिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जाने लगा। बाद में मृतका के भाई गुड्डू कुमार के पहल कर समझाने-बुझाने के बाद भी मामला शांत नहीं हो सका और रंगीला अपने नैहर चली गयी। 14 जनवरी को उसका दामाद हीरा मंडल पिपराढ़ी पहुंचा और उसकी पुत्री रंगीला को बुलाकर अपने घर बखरी ले आया। बखरी गांव के लोगों से 16 जनवरी को वादिनी को उसकी पुत्री की मौत की जानकारी मिली। जब वह बखरी पहुंची तब उसका दामाद हीरा मंडल,समधी नथुनी मंडल व पानो देवी उसकी पुत्री के शव को जलाने के लिये ले जा रहा था। वादिनी का आरोप है कि आरोपितों ने दहेज के लालच में उसकी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दिया है। इधर एफआईआर होते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे व पीएसआई राजेश कुमार साह के नेतृत्व में पुलिस ने मृतका के ससुर नथुनी मंडल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।