Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsInauguration of New Building at St Joseph Inter College Led by Bishop Linus Pingal Ekka

इंटर कॉलेज को शिक्षा का एक आदर्श केंद्र बनाएं: बिशप लीनुस

संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर के नए भवन का शुभारंभ संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर के नए भवन का शुभारंभ संत जोसेफ इंटर कॉलेज कोनबीर के नए भवन का शुभारंभ सं

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 18 Jan 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on

बसिया प्रतिनिधि। संत जोसेफ इंटर कॉलेज,कोनबीर नवाटोली के नए भवन का शुभारंभ शनिवार को ईसाई धर्मगुरुओं द्वारा मिस्सा पूजा से हुआ। इस अनुष्ठान का नेतृत्व गुमला ख्रीस्तीय धर्मप्रांत के बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने अन्य पुरोहितों के साथ किया मौके पर बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने कहा कि नया भवन हमारे सामूहिक प्रयास और ईश्वर की कृपा का परिणाम है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस इंटर कॉलेज में पढ़ाई के प्रति ईमानदारी और समर्पण से जीवन को सफल बनाने का संकल्प लें। उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर हमारी आवश्यकताओं को समझते हैं और उसे पूरा करते हैं। अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इस इंटर कॉलेज को शिक्षा का एक आदर्श केंद्र बनाएं। समारोह में फादर अगस्तुस कुजुर, दीपक एक्का, निकोलस सोरेन, डेविड टोप्पो, माइकल टोप्पो, हेरमन विजय लकड़ा, क्लेमेंट कंडुलना, और अन्य धर्मगुरु, ब्रदर-सिस्टर्स, छात्र-छात्राएं, व स्थानीय अतिथि उपस्थित थे।उद्घाटन समारोह के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। जिसने उपस्थित धर्मगुरुओं,अतिथियों और गणमान्य लोगों का दिल जीत लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें