Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Hospital X-Ray Machine Breaks Down Patients Face Inconvenience

जिला अस्पताल में मशीन बंद होने से नही हुए एक्सरें, मरीज परेशन

Shamli News - जिला अस्पताल में मशीन बंद होने से नही हुए एक्सरें, मरीज परेशन जिला अस्पताल में मशीन बंद होने से नही हुए एक्सरें, मरीज परेशन जिला अस्पताल में मशीन बंद

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 18 Jan 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on

जिला अस्पताल में शनिवार को एक्सरें मशीन के अचानक खराब होने से मरीजों के एक्सरें नही हो पाए। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पडा। जिससे परेशान मरीजों ने निजी अस्पतालों का रूख किया। जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीजों के पर्चे बनाए जाते है। जिनमें से करीब 150 से 200 मरीजों को ओपीडी में बैठे चिकित्सक रोग जांच कर एक्सरें कराने की सलाह देते है। जिसके बाद मरीज जिला अस्पताल के एक्सरें रूम में नि:शुल्क कराते है। वही शनिवार को करीब 11 बजें अचानक एक्सरें मशीन में खराबी होने के कारण मशीन बंद पड गई जिसकें चलतें मरजों को परेशनियों का सामना करना पडा कुछ मरीज मशीन के खराब होने का तो पता चलते ही निजी अस्पतालों में एक्सरें कराने के लिए चल दिए। और कुछ मरीज व तीमारदार मशीन के ठीक होने का इंतजार वही खडे होकर करते रहें। घंटों एक्सरें मशीन के ठीक का इंतजार करने के बाद जब मशीन ठीक नही हुई तो मायूश होक शेष मरीजों भी अपने घरों को लौट गए।

एक्सरें मशीन ऑप्रेटर विनोद ने जानकारी दी की शनिवार सुबह से 11 बजें तक मशीन द्वारा 16 मरीजों के एक्सरें किए गए । इसके बाद मशीन में अचानक कमी आने से एक्सरें मशीन बंद हो गई। जिससे एक्सरें रूम में मरीजों की भीड जमा हो गई । इंजीनियर से संर्पक कर बात की गई है सोमवार को इंजीनियर आने के बाद मशीन ठीक होने के बाद फिर से एक्सरें सेवा शूरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें