Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDawoodnagar Faces Traffic Jam Due to Slow Road Construction

धीमी गति से सड़क निर्माण के कारण जाम की समस्या से जूझ रहा शहर

फोटो- 18 जनवरी एयूआर 17 निर्माण कार्य आरंभ किया गया। समर्थन व विरोध के दौर के बीच कभी काम बंद किया गया तो कभी जारी रहा। काफी

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 18 Jan 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on

दाउदनगर शहर में चल रहे धीमी गति से सड़क निर्माण के कारण शहर जाम की समस्या से जूझ रहा है। लगभग एक वर्ष पूर्व शहर में रिंग रोड के लिए टेंडर किया गया था। उसके बाद कसेरा टोली में निर्माण कार्य आरंभ किया गया। समर्थन व विरोध के दौर के बीच कभी काम बंद किया गया तो कभी जारी रहा। काफी मशक्कत के बाद कार्य पूरा किया गया। लखन मोड़ से श्री राम मंदिर तक दोनों तरफ नाला व सड़क निर्माण किया जाना है। तीन माह से काम आरंभ किया गया है लेकिन अभी तक एक तरफ भी नाला निर्माण पूरा नहीं किया गया है। खुदाई के कारण व सड़क पर बालू डाल देने के कारण सड़क जाम हो रहा है। भारी वाहन तो दूर बाइक चालक को भी लखन मोड़ से बाजार आने में पसीना छूट रहा है। शादी विवाह व लग्न का दौर जारी है। हनुमान मंदिर के पास वर परीक्षण व पूजा अर्चना की जाती है। दोनों तरफ नाला के गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। वाहन क्या पैदल चलना भी खतरनाक है। सड़क पर कहीं मिक्सचर मशीन तो कहीं बालू व गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है। संवेदक कभी काम शुरू करते हैं तो कभी बंद करते हैं। फिलहाल पक्ष विपक्ष की राजनीति में शहर पिस रहा है। लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। मेन रोड के साथ बगल के रोड में जाम रह रहा है। फरवरी में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा भी शुरू हो रही है। परीक्षा में आबादी वैसे भी बढ़ जाती है, जाम की समस्या और बढ़ जाती है। कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी का कहना है कि संवेदक को जल्द से जल्द काम करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें