विद्युत टावरो ने रोका अम्बाला राजमार्ग का मार्ग
Shamli News - अंबाला से देहरादून, दिल्ली और गोरखपुर को जोड़ने वाले हाईवे का निर्माण हायर टेंशन लाइन के विद्युत टॉवर के कारण रुक गया है। थानाभवन क्षेत्र में 9 टॉवर निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। टॉवर को स्थानांतरित...
अंबाला से चलकर देहरादून, दिल्ली, गोरखपुर आदि हाईवे को आपस में जोड़ने वाले अंबाला नेशनल हाईवे का खुद का मार्ग हायर टेंशन लाइन के विद्युत टावर ने रोक दिया है। हाईवे निर्माण के बीच नो विद्युत् टावर है जिनके कारण हाइवे के काम का रास्ता फिलहाल के लिए रुक गया है।
थानाभवन क्षेत्र से गुजर रहे अम्बाला हाइवे के कार्य मे हायर वोल्टेज लाइन के टावर बाधक बन गए है। थानाभवन दिल्ली सहारनपुर हाइवे को जोड़ते हुए अम्बाला से देहरादून नेशनल हाइवे, दिल्ली, गोरखपुर हाइवे आदि को आपस मे जोड़ता है। दिल्ली सहारनपुर हाइवे के पास चल रहे निर्माण कार्य के बीच 66 हजार केविए की लाइन का टावर आड़े आ गया है। प्रोजेक्ट इंचार्ज डी कुमार ने बताया कि थानाभवन क्षेत्र मे रसीदगढ़, लतीफगढ़, मसावी, भैसानी आदि सहित उक्त मार्ग मे कुल 9 ऐसे ही टावर है जो हाइवे निर्माण के बीच आ रहे है। टावर सिफ्टिंग के लिए भूमि चिन्हित कर कार्य प्रारम्भ किया गया है। किसानो को मुआवजा दिये जाने की प्रक्रिया चल रही है। वही जमीन मे टावर के लिए फाउंदेसान का कार्य चल रहा है। दो से तीन माह मे ये टावर सिफ्ट कर दिया जायेगा। जिसके बाद को अंबाला हाईवे के बीच स्थित टावरों को हटाकर कार्य सुचारु रूप से कर दिया जाएगा। हालांकि आसपास निर्माण कार्य जारी है। विद्युत् विभाग की मैने तो टावर फाउंडेशन निर्माण का कार्य हाईवे अथॉरिटी द्वारा किया जा रहा है जिसके बाद टावरों को ट्रांसफर किया जाएगा। उक्त विद्युत् लाइन छत्तीसगढ़ के भिलाई थर्मल पावर प्लांट से प्रारम्भ होकर अमृतसर तक जा रही है। लाइन ट्रांसफर मे दो से तीन माह का समय लग सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।