Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThieves Target Farmers in Punjokhara Steal Valuable Equipment from Tube Wells

पंजोखरा में दो किसानो की ट्यूबवेल में सेंध लगाकर चोरी

Shamli News - गांव पंजोखरा के दो किसानों की ट्यूबवेलों पर चोरों ने धावा बोलकर हजारों रुपये के बिजली के उपकरण चोरी कर लिए। किसान मांगे राम और सुरेश फौजी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 18 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के गांव पंजोखरा निवासी दो किसानों की ट्यूबवेलों पर धावा बोलते हुए चोरों ने हजारों रुपयों की कीमत का समान चोरी कर लिया है। पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

थाना क्षेत्र में सक्रिय चोरों के पुलिस गिरफ्त में ना आने के कारण चोरों लगातार किसानों की ट्यूबवेलों पर धावा बोल कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर इतने शातिर है कि हर बार चोरी करने के लिए थाना के अलग अलग चौकी क्षेत्र को निशाना बनाते है,ताकि पुलिस से बचा जा सके। इस बार चोरों ने खंद्रावली चौकी क्षेत्र स्थित गांव पंजोखरा निवासी दो किसानों को अपना निशाना बनाया है। गांव पंजोखरा निवासी किसान मांगे राम और सुरेश फौजी के खेत गैस गोदाम के समीप स्थित है। पीड़ित किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रोजमर्रा की भांति अपना कार्य पूरा कर शाम के समय अपने घर लौट आए थे। शनिवार सुबह खेत पहुंचने पर उन्होंने देखा कि चोरों ने खेत पर बने कमरों की दीवार में सेंध लगाकर हजारों की कीमत के बिजली के उपकरण सहित अन्य समान चोरी कर लिया है। पीड़ित किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों की तलाश करने का प्रयास किया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पीड़ित किसानों ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें