पंचदेव धाम में बिन दहेज के 17 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे
बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा दहेज रहित सामूहिक विवाह का करेया गया आयोजन, उमड़ी भीड़ न न न न न न न न न न न न न नन न न न न
कुटुंबा प्रखंड के पंचदेव धाम में शनिवार को 17 जोड़े बिना दहेज के परिणय सूत्र में बंध गए। यह आयोजन बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने की। बतौर अतिथि कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेड क्रॉस अध्यक्ष सतीश सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह, ज्योति सिंह, मनीष कश्यप, राणा दीपू, सज्जन जुल्का आदि शामिल हुए। जो जोड़े एक-दूजे के हुए उनमें इनमें सविता संग विकास, पुष्पा संग सोनू, रिंकी संग फुलेंद्र, रूबी संग अजय, रीना संग प्रेम, सोनी संग राजेश, जयमाला संग कमलेश, शालू संग कंचन, सुनीता संग धीरज, खुशबू संग विवेक, लालसा संग अनूप, संजू संग रौशन, प्रतिमा संग सोनू, कबूतरी संग निकेश, अनीता संग प्रकाश, पिंकी संग सोनू तथा पुष्पा संग विजय शामिल है। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार शाम से ही यह चहल-पहल बढ़ गई थी। वर और वधु पक्ष के परिजन यहां पहुंच चुके थे और विवाह से जुड़ी गतिविधियां संपन्न कराई जा रही थी। शनिवार को द्वार पूजा के बाद वैवाहिक कार्यक्रम हुआ। सामूहिक जयमाला का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर झांकी भी निकाली गई। झांकी में शामिल लोग पंचदेव धाम से सतबहिनी मंदिर तक आए और मां का आशीर्वाद लिया। सचिव राकेश पाठक, युगेश सिंह, छोटू पाठक, मनेश सिंह, जेपी गुप्ता, आदित्या गोस्वामी, शंकर गोस्वामी, मृत्युंजय सिंह, नीरज पाठक, विकास विश्वकर्मा, रामानुज सिंह, मुकेश सनातनी, अभिषेक सिंह दुर्गेश, चंदन वर्मा, संदीप सिंह, प्रदीप कुमार, गोलू दुबे, चंदन कुमार, राजेश शौंडिक, कजरा सिंह, विश्वदीप कुमार आदि थे। सामूहिक विवाह के आयोजन को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।