Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsTraffic Safety Awareness Drive Helmet and Seat Belt Campaign in Gumla

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक बनाने को लेकर स्टेडियम में खेला गया क्रिकेट मैच

डीटीओ राकेश गोप ने विजेता-उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत डीटीओ राकेश गोप ने विजेता-उपविजेता टीम को किया पुरस्कृतडीटीओ राकेश गोप ने विजेता-उपविजेता टीम

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSat, 18 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on

गुमला प्रतिनिधि। जिल परिवहन विभाग व सड़क सुरक्षा की टीम लगातार जागरूकता ड्राइव चलाकर लोगों को ट्रैफिक नियम-कायदे का अनुपालन के साथ-साथ हेलमेट-सीट बेल्ट सरीखें उपकरण के इस्तेमाल व गुड समेरिटन की भूमिका को लेकर लोगों को सजग-जागरूक किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी,बाइक रैली,पतंग महोत्सव के साथ-साथ फुटबॉल-क्रिकेट के मुकाबले आयोजित कर जन जागरूकता के अभियान संचालित कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट मुकाबले का समापन हुआ। समापन के मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मौके पर मोटरयान निरीक्षक अजय रोबिन सिंह,प्रदीप तिर्की व सड़क सुरक्षा टीम के प्रभाष कुमार,मंटू रबानी,प्रणय कांसी सहित अन्य मौजूद थे। मौके पर डीटीओ राकेश कुमार ने लोगों को ड्राइविंग के समय हेलमेट व सीट बेल्ट के इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया। साथ ही ड्रिंक एंड ड्राइव से दूर रहने के साथ संजीदगी के साथ वाहन चलाने की अपील की। सड़क सुरक्षा की टीम ने हिट एंड रन के साथ गुड समेरिटन की जानकारी देते दुर्घटना-हादसे में जख्मी-घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने में लोगों को अपनी भूमिका निभाने का आहृवान किया। और कहा कि सड़क ऐसे नेक कार्य में अपने दायित्व निभाने वालों को नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र देने की प्रावधान की जानकारी दी।

जिले में सड़क हादसे में 221 मौत पीड़ादायक: डीटीओ

गुमला। जिला परिवहन पदाधिकारी राकेश कुमार गोप ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस आयोजित कर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों बढ़ती संख्या पर चिंता जताते लोगों को हेलमेट पहन कर ड्राइविंग की अपील की। डीटीओ ने कहा कि जिले में 221 मौते सड़क हादसे में सामने आयी है,जो पीड़ादायक है। और थोड़ी सी संजीदगी-जागरूकता से ऐसे हादसे कम हो सकते है। उन्होनें बताया कि विभाग द्वारा लगातार वाहन चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पहली जनवरी से 17जनवरी तक बगैर दस्तावेज सहित अन्य कोताही में धराये वाहनों के विरूद्ध 5 लाख 50हजार रूपये से ज्यादा के चालान काटे गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें