Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsStrict Action Against Illegal Hospitals and Ultrasound Centers Ordered by DM

अवैध रूप से संचालित अस्पताल और अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर होगी कार्रवाई

डीएम ने बैठक में दिए निर्देश, कैप्शन- कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में शनिवार को आयोजित बैठक में उपस्थित डीएम सहित अन्य अधिकारी औरं

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSat, 18 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on

अवैध रूप से संचालित अस्पताल और अल्ट्रासाउंड केन्द्रों के खिलाफ सख्त कारईवाई की जाएगी। इस संबंध में डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। अवैध रूप से संचालित अस्पतालों तथा क्लीनिक, अल्ट्रासाउंड केन्द्रों एवं जांच केन्द्रों की टीम बनाकर जांच होगी। साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सरकार के द्वारा निर्धारित सूची के अनुसार दवा एवं जांच की उपलब्धता सुनिश्चित करना होगा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने यह निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरकों को आशा कार्यक्रमों के प्रति अपने जवाबदेही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीपीएम मो. अनवर आलम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी डीएम को दी। इसके बाद डीएम ने मातृ-शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, नियमित टीकाकरण, वेक्टर जनित रोग, गैर संचारी रोग, संस्थागत प्रसव, अस्पतालों में जांच सेवाओं की उपलब्धता, इंज्यूरी एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के संचालन आदि को लेकर निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल में संचालित कुशल पुनर्वास केंद्र में प्रतिमाह अधिक से अधिक बच्चों को आईसीडीएस के माध्यम से भर्ती किया जाए। सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह, जिला संचारी एवं गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सुरेन्द्र कुमार सिंह, सभी उपाधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक मो.अफरोज हैदर, जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, अविनाश कुमार, उपेंद्र कुमार चौबे, नीलम रानी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें