Hindi Newsफोटोमहाकुंभ 2025: यूज हो रही लेटेस्ट AI और VR टेक्नोलॉजी, तस्वीरों में देखें क्या है खास

महाकुंभ 2025: यूज हो रही लेटेस्ट AI और VR टेक्नोलॉजी, तस्वीरों में देखें क्या है खास

महाकुंभ 2025 के दौरान करोड़ों की भीड़ को मैनेज करने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सरकार की ओर से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Pranesh TiwariFri, 17 Jan 2025 09:44 PM
1/8

महाकुंभ 2025: यूज हो रही लेटेस्ट AI और VR टेक्नोलॉजी, फोटोज में देखें क्या है खास

संगमनगरी प्रयागराज में करोड़ों लोग महाकुंभ 2025 आयोजन के लिए जुट रहे हैं और 45 दिनों के अंदर 40 करोड़ लोगों के यहां आने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा से लेकर मैनेजमेंट तक के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। AI से लेकर VR जैसी एंडवांस्ड टेक्नोलॉजी इस आयोजन का हिस्सा बनी है। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।

2/8

Maha Kumbh Mela 2025 ऐप

आयोजन से जुड़ी जानकारियां एक जगह पर आसानी से देने और रास्तों के नेविगेशन से लेकर ठहरने के इंतजाम तक की जानकारी Maha Kumbh Mela App के जरिए दी जा रही है। एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध ऐप से आपात स्थिति में मदद मंगवाई जा सकेगी।

3/8

AI-पावर्ड सर्विलांस कैमरे

प्रयागराज और मेला परिसर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए इस साल करीब 2700 आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) पावर्ड CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ये खास तरह की गतिविधियों को रियल टाइम में ट्रैक कर सकते हैं।

4/8

कुंभ Sah'AI'yak चैटबॉट

मेले से जुड़ी रियल टाइम इन्फॉर्मेशन के अलावा इवेंट्स अपडेट्स देने और पर्सनल असिस्टेंस ऑफर करने के लिए खास AI चैटबॉट Sah'AI'yak नाम से लॉन्च किया गया है। यह वन-स्टॉप सॉल्यूशन ऑफर करता है।

5/8

VR की मदद से दर्शन

महाकुंभ मेला परिसर में कई जगह खास वर्चुअल रिएलिटी (VR) सेंटर बनाए गए हैं और डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरियंस सेंटर बनाया गया है। यहां यूजर्स को अलग-अलग आयोजनों का 360 डिग्री VR एक्सपीरियंस दिया जाता है। श्रद्धालुओं को ये VR टूर काफी पसंद आ रहे हैं।

6/8

AR-पावर्ड सेल्फी बूथ

जो लोग महाकुंभ का हिस्सा बनने के बाद खास अंदाज में अपनी यादें संजोना चाहते हैं, उनके लिए इस आयोजन में सेल्फी बूथ बनाए गए हैं। आपको दी गई स्क्रीन के सामने खड़े होकर सेल्फी क्लिक करने का मौका मिलता है और AR बैकग्राउंड्स के जरिए उनमें कुंभ का बैकग्राउंड लगाया जा सकता है।

7/8

ड्रोन-शो और लेजर-शो

महाकुंभ मेला 2025 में खास मौकों पर रात में ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा रोज शाम को लेजर शो की मदद से महाकुंभ का इतिहास भी बताया और खास अंदाज में दिखाया जा रहा है।

8/8

डिजिटल खोया-पाया सेंटर

मेले के दौरान अलग होने और बिछड़ने वाले लोगों को उनके अपनों से मिलाने के लिए इस बार डिजिटल खोया-पाया सेंटर बनाए गए हैं। 12 सेंटर्स पर ऑफीशियल्स को लोगों की फोटोज उनके सोशल मीडिया अकाउंट से वेरिफाइ करने का विकल्प मिलता है। साथ ही इनमें अलग-अलग भाषाओं का हिन्दी में अनुवाद किया जा सकता है।