Police Arrest Four Gaukatri After Encounter in Brahmakheda Two Injured पुलिस मुठभेड़ में दो गौस्तकरों को लगी गोली, चार गिरफ्तार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrest Four Gaukatri After Encounter in Brahmakheda Two Injured

पुलिस मुठभेड़ में दो गौस्तकरों को लगी गोली, चार गिरफ्तार

Shamli News - ग्राम ब्रहमखेडा में तीन दिन पहले हुई गौकशी के मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
पुलिस मुठभेड़ में दो गौस्तकरों को लगी गोली, चार गिरफ्तार

ग्राम ब्रहमखेडा में जंगलों में तीन दिन पूर्व हुई गौकशी के मामले में पुलिस ने मुठभेड के बाद गौस्तकरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड में दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तंमचों के साथ गौकशी के उपकरण बरामद किए है। क्षेत्र के गांव ब्रहमखेडा निवासी वीरसैन शनिवार को अपने खेतों में कार्य करने के लिए गया था। कार्य करने के दौरान दुर्गन्ध फैली होने से किसान व उसके साथ कार्य कर रहे लोगों को परेशानी हुई तो उन्होंने खेत के अंदर जाकर देखा तो खेत के अंदर गौवंश के अवशेष पड़े मिले थे। वहां हिंदू संगठनों ने पहुंचकर विरोध जताया था। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अमित, सुमित, संजीव, सर्वेश गिरी निवासी शामली ने पुलिस को संयुक्त रूप से घटना के संबंध में अज्ञात गौ हत्यारे विरुद्ध मामला पंजीकृत कराया था। रविवार की देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर खन्द्रावली ठेके वाली नहर की पुलिया पर गौकशी करने के इरादे से खड़े चार लोगों को आवाज दी। उसी समय उन्होंने पुलिस पार्टी के ऊपर फायर कर दिया। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में दो बदमाशों के पैरों में गोली लग जाने घायल हो गए जबकि दो अन्य को पुलिस ने पकड़ लिया।। पकडे गए गौतस्करों ने अपना नाम तौसीफ पुत्र अरशद व शोयब पुत्र तौफीक निवासी मौहल्ला छडियान कस्बा कैराना, समीर पुत्र हसन ग्राम खन्द्रावली तथा जीतू उर्फ सागर पुत्र बलजौर निवासी ग्राम रसूलपुर गुजरान बताया। मुठभेड के दौरान पुलिस की गोली से तौसीफ व शोयब घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तंमचे, दो जिंदा कारतूस, दो खोका कारतूस व गौकशी के उपकरण बरामद किए है। पकडे गए चारों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी थाना कांधला व कैराना में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के बाद अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।