Government Assistance for Family of Murdered Youth Ankit Gupta in Chatra चर्चित अंकित हत्याकांड, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsGovernment Assistance for Family of Murdered Youth Ankit Gupta in Chatra

चर्चित अंकित हत्याकांड

चर्चित अंकित हत्याकांडचर्चित अंकित हत्याकांडचर्चित अंकित हत्याकांडचर्चित अंकित हत्याकांडचर्चित अंकित हत्याकांडचर्चित अंकित हत्याकांडचर्चित अंकित हत्या

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराTue, 29 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
चर्चित अंकित हत्याकांड

चतरा, प्रतिनिधि। 21 मार्च 2025 को चतरा शहरी क्षेत्र में दिभा मोहल्ला चतरा के रहने वाले अंकित गुप्ता नामक युवक की हत्या हुई थी। मृतक अंकित गुप्ता के आश्रित मां और बहनों ने जनता दरबार के माध्यम से डीसी रमेश घोलप से मिल सरकारी मदद की गुहार लगाई थी। डीसी ने आश्रित के मामले को संज्ञान में लेते हुए आज समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सोमवार को किशोरी समृद्धि योजना के तहत 20 हजार एवं राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत 20 हजार का स्वीकृति पत्र और छोटी बहन के पठन पाठन हेतु इंदुमती टिबरेवाल में नामांकन पत्र का वितरण किया। उन्होंने कहा मृतक अंकित गुप्ता की बहन को वाह्यस्रोत के आधार पर नौकरी दिलाने का कार्य किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा जिला प्रशासन द्वारा उनके तीन बहने, मां और बीमार पिता को कम से कम तकलीफ हो उसके लिए उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया गया है और आगे भी जिला प्रशासन द्वारा नियमसंगत मदद के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उक्त मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, मृतक अंकित गुप्ता के परिवार के सदस्य, इलेक्ट्रिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु समेत अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।