जमीन खरीदवाने के कमीशन को लेकर कहासुनी में की दोस्त की हत्या
Shamli News - नंगली जमालपुर में दोस्त की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना शराब पीते समय जमीन के कमीशन को लेकर विवाद के दौरान हुई। आरोपियों ने मनोज को पकड़ा और बलकटी से उसकी हत्या कर...

नंगली जमालपुर में दोस्त की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक नंगली जमालपुर में तीनों शराब पी रहे थे। इस दौरान जमीन की खरीदवाने के कमीशन के रुपये को लेकर कहासुनी हुई। जिसमें दो लोगों ने मनोज को पकड़ा और तीसरे ने बलकटी से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दो मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिनके पास से आला कत्ल बलकटी बरामद की है। एक आरोपी अभी फरार है। गत 26 अप्रैल रविवार में क्षेत्र के गांव नंगली जमालपुर निवासी किसान मनोज पुत्र रणधीर की उस समय हत्या कर दी गई थी, जबकि वह अपने दोस्तों के साथ टयूबवैल पर गया था। सोमवार को घटना में शामिल दो अभियुक्तों बनत के मोहल्ला सुभाष नगर निवासी उपेन्द्र मुखिया पुत्र सहदेव व सुशील उर्फ अजय पुत्र धर्मवीर को शामली-मुजफ्फरनगर हाइवे पर जलापुर कट के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, उपेंद्र ने पूछताछ में बताया कि रात्रि समय करीब 9 बजे वह और सुशील अपने साथी बबलू उर्फ अनिरुद्ध पुत्र स्व कुलदीप निवासी मोहल्ला दुर्गापुरी कस्बा बनत। किसान मनोज के साथ मेरी ट्यूबवैल जंगल ग्राम नंगली जमालपुर पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी बीच उपेन्द्र व मनोज के बीच जमीन खरीदवाने पर कमीशन के रुपयों को लेकर कहासुनी हो गयी थी। बात अधिक बढ़ने पर बबलू व सुशील ने मनोज को कसकर पकड़ लिया और उपेन्द्र ने गुस्से में ट्यूबवैल में रखी बलकटी से मनोज की गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद वह तीनों मौके से फरार हो गए थे। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए हत्यारोपियों के पास से आला कत्ल बलकटी बरामद की है। जबकि फरार बबलू उर्फ अनिरुद्ध की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।