अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरायी तीन घायल
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे तीन लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें राम मनोहर...

नवाबगंज संवाददाता। अनियंत्रित होकर बाइक पेड़ से टकरा गयी । इससे तीन घायल लोग घायल हो गये । दो की हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली कायमगंज के गांव रसीदपुर मई निवासी रिशू अपनी मोटरसाइकिल से अपने परिवारी भाई सीनू व थाना शमसाबाद के गांव धमगमा निवासी दोस्त हर्षित के साथ थाना मेरापुर के गांव नगला केल किसी समारोह में शामिल होने गए हुए थे। सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे रिशू अपनी मोटरसाइकिल पर सीनू व हर्षित के साथ वापस घर आ रहे थे। जैसे ही थाना नवाबगंज के गांव कड़िउली के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस लेकर पहुंचे पायलट दल सिंह व ईएमटी सुरजीत यादव ने तीनों घायलों को नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव ने रिशू और सीनू की हालत गंभीर देख उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।