Car and Toto Collision in Koderma Leads to Injuries कार और टोटो की टक्कर में तीन घायल , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsCar and Toto Collision in Koderma Leads to Injuries

कार और टोटो की टक्कर में तीन घायल

कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत इंदरवा सलैयडीह के समीप कार और टोटो की टक्कर हो गयी। इससे कार पेड में जाकर टक्कर जाने से कार सवार दो, और टोटो चालक

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 29 April 2025 01:30 AM
share Share
Follow Us on
कार और  टोटो की टक्कर में तीन घायल

कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतर्गत इंदरवा सलैयडीह के समीप कार और टोटो के बीच टक्कर हो गयी। इसके बाद कार पेड़ में जाकर टकरा गई। इससे कार सवार दो लोग और टोटो चालक घायल हो गए। घटना सोमवार सुबह लगभग 10.30 बजे की है। घायल की पहचान 23 वर्षीय अनिल कुमार, पिता- केदार पंडित, नवलशाही, 65 वर्षीय केदार पंडित, पिता-प्रसादी पंडित, ढाब और टोटो चालक संजय के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीन लोग डोमचांच से कोडरमा की तरफ आ रहे थे,तभी सलैयडीह के समीप टोटो में टकराकर कार पेड़ में जाकर टक्कर मार दी। इसमें कार सवार दो लोग घायल हो गए। जबकि टोटो चालक को भी चोट लगी है। इसके बाद आनन- फानन में ग्रामीणों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और दोनों गाड़ी को जब्त कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।